जो थी मोहब्बत तो जताना था
बात दिल की नहीं छुपाना था
ग़र गलतीं थी हमारी तो बताना था
साथ ऐसे, तो न छोड़ के जाना था
भला कब तक टिकता ये नाज़ुक रिश्ता
जब वादा कर के उसे नहीं निभाना था
वो तो हमारी मोहब्बत थी जो निभाते रहे
वरना तुम्हारे वजूद का कहाँ ठिकाना था
-
Your most welcome for Feedback and s... read more
बेबस और लाचारी, बस! यही तस्वीर है हमारी
मासूम और बेचारी, इस सोच ने हमको भी मारी
वफा और ख़ुदारी, बस दो शब्दों की थी हमें बीमारी
मोहब्बत और ख़ुशियाँ, दफ़न हो गयी अब कब्र में हमारी
-
एहसास था कि वो एक दिन दगा दे जाएँगे
ज़ख्म छोटी है पर वो कुरेद कर नासूर बनायेंगे
-
कोई चाहत नहीं हैं अपनो से दुर हो जाने की
बस ख्वाहिश है दुर होकर उन्हें आजमाने की-
L - Limitation
I - Is
M -mere
I - Invitation
T - To do that work,
which is not allowed-
Talking someone similar is like
You both are having hearts
Which is pumping together-
कुछ लोग हैं जो खुद को खुदा समझते हैं
खुदा से दूर करके खुद को जुदा समझते हैं
नकार कर वजूद उस रचनाकार की रंजन
ना जाने वो लोग खुद को क्या समझते हैं
-
ईश्वर प्रतिक है अच्छाई का
ईश्वर प्रतिक है सच्चाई का
ईश्वर प्रतिक है विश्वास का
ईश्वर प्रतिक है अंतरात्मा का
ईश्वर प्रतिक है प्रेम का
ईश्वर प्रतिक है दया का
ईश्वर प्रतिक है सरलता का
ईश्वर प्रतिक है जटिलता का-