Bhuwnesh Shrivastava  
86 Followers · 57 Following

Joined 20 December 2016


Joined 20 December 2016
3 APR 2018 AT 11:31

Between making and made there are only two things that stops me my responsibilities and other one are my aspirations ....and I am hanging inbetween

-


3 JAN 2018 AT 1:15

Chose to pickup my pen again today,
Amidst Lost and broken I chose to cherish by writing again today,
Life's not been easy neither flawless as it seems to be ,my hurdles and road blocks are not easier again today
Maybe I am flowing on negative amplitude of my waves today,
Why often a sudden a void captures me and thrills me while i travel on my past and future again today,
But then comes mah inner peace and my existence ,
A wanderlust roaming with no goals and expectations ,
I will fly to the horizon no matter what comes but I will not be drowned with utter pressure today ,
Money ,Fame and pride is always been easier to achieve ,
Coz running fighting and chasing for my passion is what I meant and defines me ,I will struggle till mah last breathe to find the unending path ,
Coz what I find tough is by creating and being a better version of you day by day

-


10 DEC 2017 AT 10:00

When u love your work every Sunday is another Monday ,
Your Passion is your motivation..

-


6 DEC 2017 AT 17:49

राजनीति आज की "you are Antinational"

-


6 DEC 2017 AT 16:57

हर किसी की कहानी है ,
मैं उसका झूठा "किरदार" ,
क्यों कि स‍‌‌च्चा तो सिर्फ झूठ होता है!
हर रिश्ते का नकाब ओढ़े,
सुबह से शाम हो लेता है,
क्यों कि स‍‌‌च्चा तो सिर्फ झूठ होता है!

-


1 DEC 2017 AT 0:06

The joy and happiness is in d lyf ,
Because she gets a chance to fuck me everyday
Life is so lucky and still safe
Because still barren
but it doesn't get #AIDS
Don't be like lyf..
Don't be so unarmed.

-


29 NOV 2017 AT 1:49

मोहब्बत एक कैद है शब्दों में मेरी ,
दुआ करो इस ठंड में जंजीर न निकल जाए ,
वैसै भी आशिकी अब थियेटरों में कहा
बल्कि रात में शब्दों मैं क़ैद कर ,
गोद में पोपकार्न ढुंढने निकलती हैं।

-


25 JUN 2017 AT 1:39

आज फिर लिख रहा हूं मैं ,अपने खालीपन से रूबरू हो रहा हूं में ,जब तक शब्द लेंगे अपना स्वरूप ..,अपने अकेलेपन से फिर घिर चुका रहूंगा मैं ,

यह फिर धीरे धीरे भारीपन में बदलेगा ,और उतनी ही फिर मेरी पुरानी मोहब्बत असीमित नफरत में बदलेगी ।
भारीपन घनघोर काला अंधेरा मुझमें फिर अपना आशियाना बनाएगा ।
और फिर धीरे धीरे तेरी यादों का धुआं छल्ले से निकल अंदर समाता जाएगा |
सही गलत अब मायने नही रखता है ,जिंदा हूं अपने में विस्तार हुआ हूं पर ,रहने दो अबलगता है मैं शायद तुम्हारे लिए अब कुछ काम के नहीं लगता । अब मेरे पास भी तुम्हारे लिए कोई जगह नही ,
क्युकी अब बस मेरे अंदर तो एक अधूरापन बसता है ,
एक जमाना हुआ करता था जब एक नजर में अपने में डूबा लेते थे और मै पूरा हो जाता था ,
नाउम्मीद करता हूं किसी के लौट के आने की अब मैं ,परखा है मैंने खुदगर्ज लोगो कोे,उनके रिश्ते तोड़ने की अदाएं भी बड़ी जबरदस्त होती है ,जो रोज़ बिना हमारी आवाज सुने सोया भी ना करते थे ,आज हमारी चीख सुनके भी अनसुना कर देती है
काश इंसानों को समझना ख़ुदा पहले सीखा देता ,तो जो पल में सारी जिंदगी बसा देने का एहसास करा देते थे , वो एक पल में अब सारी ज़िन्दगी अकेला छोड़ के ना जा पाते ।
और फिर आज में तुमसे नफरत भी क्यों ना करू ,
फिर एक आस जिंदा क्यू ना करू की मनाने ही सही एक बार आओगे और मै फिर तुम्हारी आंखों में फिर डूब सकूंगा

-


18 JUN 2017 AT 23:19

इन चांद तारो के पार फिर कल एक नई सुबह होगी,
इस अंधेरे में छुपी मेरी परछाई कल फिर बाहर होगी,

होगी बाहर,और फिर कल घूमेगी इस दुनिया के अंध्यारो में ,क्या मेरी परछाई की फिर कल नई सुबह होगी ??

हफ्ते भर की थकावट लिए रविवार को आराम फरमाते ,
ठंडी कूलर की हवा में बिस्तर में आज आराम से सोई थी,

सोई थी फिर हार के वह ,एक जज्बे के साथ कल फिर उठेगी ,लड़ेगी सारी दुनिया से फिर जद्दोजहद करेगी,

काली होके भी वह अंधेरे में नए दीप रोशन करेंगी ,
मेरे साथ मेरे पीछे उस नया उजेरा लाने की हर संभव कोशिश करेगी,

ना जाने किससे उससे जितने जाना हैं, खुदको उठाना है और हर बार की तरह अपने आप से एक लम्बी लड़ाई लड़ने जाना है ,

पर अब भी अंधेरे में मेरी परछाई मुझसे पूछ रही ,
की क्या फिर कल नई सुबह होगी ?



-


18 JUN 2017 AT 22:57

Stillness inside me doesn't clash with the outer frictions and thrust ..

Silence inside me doesn't talk to the noise outside the world..

Chase with me inside me will not win any competition ,

As i don't feel to go beyond me and bear the hypocrisy around the world

-


Fetching Bhuwnesh Shrivastava Quotes