Bhawna Yadav   (Bhuvi©)
298 Followers · 98 Following

read more
Joined 16 November 2017


read more
Joined 16 November 2017
17 MAY 2021 AT 11:26

अनंत की तलाश में, शून्य पर खड़ा हूं मैं,
जिंदगी की राह में, मौत से बड़ा हूं मैं ।

चल रहा हूं राह अपनी, बिना किसी मुकाम के,
चल रहा हूं मैं मगर, बिना किसी विराम के ।

-


24 OCT 2019 AT 14:26

खैर आँसू पीकर नशा किसको हुआ है
तुम होंठो से लगा लो, तो शराब हो जाए ।

हमारा क्या है , हम तो खुद सवाल बने फिरते हैं
कभी तुम मिलो, तो शायद जवाब हो जाए ।

आकर करीब तुम बाँहों में लिपट जाओ
यकीन मानो, मेरा जीवन क़ामयाब हो जाए ।

हक़ीक़त में जीने का तो अलग ही मज़ा है
डर है, कहीं आँखें खोलूँ और सब ख़्वाब हो जाए ।

मैं बात रख कर करूँ शुरुआत
तुम भी लब खोलो, तो सब बेनक़ाब हो जाए ।

माना आज़ादी प्यारी है मुझे भी
गर तुम जो बोलो, तो कैद को बेताब हो जाए ।

यूँ तो सहर की चाय में जान है बसती
पर जो तू हो किरण, ये दिल आफ़ताब हो जाए ।

कहने को तो कुछ नज़्मों की ही है जिंदगी
तुम पन्ने तो पलटो, शायद किताब हो जाए ।

हाँ काँटो के बीच तो पली बड़ी है 'भुवि'
जो हाथों से तुम तोड़ो, तो गुलाब हो जाए ।

-


28 JUL 2019 AT 18:22

वो शर्मीली सी लड़की, अब बेझिझक लिखती है
आखिर काग़ज़ को कहाँ ख़बर है कि स्याही में भरे शब्द
जो उसने बिखेर डाले हैं, सब उसके चरित्र ने गढ़े हैं ।
वो रंग, वो छंग, कविता का हर इक अंग
सबकी रचयित्री वो खुद है ।
अपनी जीवन की कविता की, कवयित्री वो खुद है ।
हाँ वो अपनी धुन में मदमस्त रहती है
तुम उसके चरित्र पर कटाक्ष करते हो ।
वो हँस कर दो पल बात करे
तुम परवरिश पर सवाल करते हो ।
पर उसके कदम भला कौन रोक पाएगा
वो रौशनी है खुद में ही
उसका कार्य ही उसका नाम बताएगा ।

वो खुद ही तो रचती है
चित्र भी, चरित्र भी ।

-


7 JUN 2019 AT 15:07

रहना चाहो तो रह लो आकर
मेरी दुनिया बेहद अकेली है
वो तस्वीर मुझे आज भी अजीज़ है
जहाँ मेरे हाथ में तेरी हथेली है ।

मैं पहली किरण संग उठ तो जाती हूँ
पर सांझ की छैली धूप ही मेरी सहेली है
जिस कमीज़ में तेरी यादें दफ़्न हैं
वो आज भी पड़ी मैली है ।

उन्हें आदत है हमसफ़र बदलने की,
चाहेंगे हमें वो कब तक, ये महज़ एक पहेली है ।

-


28 MAY 2019 AT 12:48

No one can influence
my friendship for you. 🖤

-


18 APR 2019 AT 21:52

People need to understand
cheaper call rates
doesn't increase the chat.

-


18 APR 2019 AT 21:50

People may not tell you
how they feel.
Pay attention.
Their actions will speak.

-


18 APR 2019 AT 11:12

You need to understand
you're good enough for you
and that is all needed.
Set yourself free.

-


17 APR 2019 AT 15:25

You will understand it
when you will get to
experience it.

-


17 APR 2019 AT 12:11

Brave girl,
promise me,
you'll not shrink yourself
in order to make
others feel comfortable.

-


Fetching Bhawna Yadav Quotes