चाहे कैसा भी हो नगमा,
वो हर वक्त चेहरे पर मुस्कान रखती है
उदास होता हूं जब,
तब गले लगाकर होंसलो को पाक करती है
मेरा सिर चूम कर, तुझे मेरी उमर लग जाए
ऐसा वरदान देती है
सारी दुनिया जीत जाता हूं
जब मां सिर पर हाथ रखती है ।
Happy Mother's Day-
अंधेरा और उफ ये सर्द हवाएं
बैठे है साथ लिए उनकी यादें
हाय यादों में उनकी वोह अदाएं।-
अब उम्मीद छोड़ने लगा हूं
जैसे तुम कोसने लगे हो
वैसे में कम सोचने लगा हूं-
कुछ तो ये भी कारण था,
उनसे दोस्ती निभाने का
और प्यार नही की,
दोस्ती टूट भी जाए फिर भी हम
उसका अच्छा सोचते है ।
प्यार टूट जाए तो हम
सिर्फ इंसान को कोसते हैं।
-
खाना खाया क्या आपने
से लेकर, खाने में खा बनाऊं
तक का सफर जीना है आपके साथ ।-
तेरी तो सादगी ही काफी थी
मेरे होश उड़ाने के लिए ।
जरा सोचो हमारा क्या होगा,
जब तुम सज संवर कर आओगे ।
-
Zehen mein massomiyat
Chehre pr hasi rakhta hein
Chupa ke rakhta hein zhakham
Zamane se door ab bebasi rakhta hu-
मुझे उसकी लीला चाहिए
जिसे लोग विधाता कहते है
जिसके हाथों में डमरू
और गले में नाग रहते है
जो है सर्व शक्तिशाली,पर वो
श्री कृष्ण को भगवान कहते है
जो असुरों को भी आशीर्वाद देते है
मुझे उसी का अंश हूं,
जिसे भोलेनाथ कहते है।
हरी ॐ नमः शिवाय-
तुम अपनी इन अदाओं को समझआते क्यूं नहीं
जब चाहती है साथ मेरा, तो क्यूं मेरी जान लेने और तूली हैं।-