कहना नहीं करना होगा ,
डरना नहीं लड़ना होगा,
पथ पर जाएंगे कई तुम्हे छोड़कर,
फिर भी तुम्हें चलना होगा...-
MERI - TERI YAARI ,
ISS DUNIYA PE BHARI...
FOLLOW ME ON INSTAGRAM:-
जो खुदको कहता भिलाई का नेता है ,
पैर छूकर पैर काट देता है ,
बोल नही पाता ढंग से क्युकी मरता है रट्टा,
बेचता है दारू खिलाता है सत्ता ,
लीज रजिस्ट्री के नाम पर रजिस्ट्रेशन का पकड़ाया है झुनझुना ,
उसने किया है भिलाई की जनता के साथ
बोहोत बड़ा गुनाह...
कोन है वो!!-
छोड़ा न अपने जिगरी यार को भी ,
भूपेश बघेल ने विश्वास तोड़ दिए सबके ,
अगर बाबा को उपमुख्यमंत्री बनना होता ,
तो बन जाते कबके...
-
लहरों में थी ताकत चतान गिराने की ,
पर समय गर्मी का आया
तो नदी ही सुख गई!!-
कितनी भी तकलीफे हो जिंदगी मे ,
हमने हर कभी न मानी है ,
अरे दुनिया याद रखेगी जिसे ,
ये संघर्ष की वो कहानी है...-
पूरे दिल से करिए उसका सम्मान ,
जो लड़ती है हमारे अधिकार के लिए ,
हां वह मां है ,
जो पूरा जीवन खपा देती है सिर्फ और सिर्फ हमारे प्यार के लिए||-
यह आंखें ,
आपकी इतनी प्यारी है ,
की देखते ही पता चलता है ,
कुंवारी है!!-
वो अरमानों का घर छूट गया ,
हां वह स्कूल का बच्चा मुझसे रूठ गया ,
बदमाश बहुत था वो जिद्दी बहुत था वो ,
पर आखिर में जिम्मेदारियों के आगे टूट गया...-
मुलाकातें होती थी ,
दोस्ती सलामत रहती थी ,
कोई उसपे उंगली करता ,
तो उसदीन पूरे शहर की हजामत रहती थी ,
अब पास रहकर भी दूरियां होती है ,
कुछ मेरी तो कुछ उसकी मजबूरियां होती हैं!!
-
भले ही स्वयं मिट जाऊंगा ,
पर अपनों के लिए स्वर्णिम इतिहास लिख जाऊंगा!!-