Please, release all your worries.
It's necessary to let go of all the tension.
Let yourself relax and open up yourself.
Let yourself explore new phases of life.
Open yourself to new milestones.
why worry so much?
~(pensavsdripping)-
Animal Lover and lives in Finland
Belon... read more
बहार में खिलने के लिए
बहार तक रूकना होगा
बारिश में खुल के भीग सको
इसके लिए बादलों के घिरने
से मत डरो।
मृग मरीचिका जो तुम्हें प्रतीत होती है
समीप जाकर देखने के लिए भी तो
मरूस्थल से गुज़रना होगा।
तुम कैसे कह पाओगे स्वाद का मज़ा?
बेस्वाद किरकिरा भी तो चखना होगा।
कैसे पता तुम्हें ईश्वर के आषीश का प्राय ?
कुछ पल का अभागा तो तुम्हें बन के निकलना होगा
क्या पता जब कोई मित्र, अंजान या परिचित
अचानक आकर तुम्हारी परिस्थिति बदल दें
वही ईश्वरीय प्रमाण होगा।
हर बात तर्क वितर्क और संदेह से कैसे समझोगे?
कुछ बातों के भ्रम में भी प्रमाण होगा।
ईश्वर और नश्वर दोनों एक दूसरे के प्रयाय हैं
तुम स्वयं देखोगे दोनों बातें
बाहर क्या खोजते हो?
सूर्य को भला देखा है कभी प्रकाश कि खोज में?
स्वंय को समझने में बस समझ का फेर है।
~(pensavsdripping)
-
दिन मेरा अधूरा सा लग रहा था।
एक सुंदर हंसी मेरी माँ कि
जो देखी दिन पूरा हो गया
~(pensavsdripping)-
I am trapped in the skeleton surrounded
by flesh and blood
~(pensavsdripping)-
किए जा रहा हूं गुरबत आंख मूंद के
इस उम्मीद में कि कहीं कभी आगे वो दिन आएगा
जब मेरी भी पेशी होगी तब शायद
मेरे काम मेरे गुनाहों से बढ़ कर निकलें
उस दिन तू अपने आगोश में भर लेना ऐ रब
शायद इस लायक काम तो मैं कर ही रहा हूँ...
रो सकूं ज़ार ज़ार तेरी बाहों में
इतना गम और दर्द बिन कहे तो मैं समेट ही रहा हूं
~(pensavsdripping)-
I want to say hi to you again
but words go numb
I just want to explain a lot
but silence took the space between us
Maybe I just wanna hug you tightly
once again to shower my love and romance
on you, but arguments and fights took over us
I wish I could have told you whatever between us
was more than just a fling.
How about if I say that you were and you are
my only love affair which still tickles my heart
the same fresh way ever since we met?
No matter how many nights we slept together
but turned our backs on each other...
I still can sense your soul hugging me tightly
the same way I wanted to give you a kiss and hug
when we looked at each other so dearly
the very first day...
~(pensavsdripping)-
listen carefully the nature sounds
It has the meaning of life, love
and emotions which are way
better than the human
laughter, anger and chaos,
because it has no words to mess up,
Just the music and the hymn...
~(pensavsdripping)-
चिराग़ों की लौ किसने बचा रखी थी?
शायद वो उम्मीद थी रोशनी की
तूफ़ानों को चुनौति देती हुई,
कुछ मुस्कुराते हुए चेहरे और
थोड़ी सी हंसी काफ़ी थी
ज़िंदगी को करीब से समझने के लिए...
~(pensavsdripping)-
तो कुछ बातें सहज
लगने लगेंगी खुद से
आत्मीयता और कृतज्ञ भाव
अपने प्रति।
~(pensavsdripping)-
कई बार देखा वो चाँद का
ख़ूबसूरत प्रतिबिंब रोशनी बिखरते हुए
रात कितनी भी घनी क्यूं न हो घने
काले पानी में चंदा सी बिखरती
रोशनी उम्मीद का रास्ता ढूँढ ही लेती है ।
~( pensavsdripping)-