Avinash Pandey   (Avinash Pandey)
25 Followers · 19 Following

read more
Joined 12 September 2017


read more
Joined 12 September 2017
18 DEC 2021 AT 12:03

अतीत के प्रीत, कल के फल |
में व्यर्थ हो रहा आज का समाज़ ||

-


14 FEB 2021 AT 3:29

मेरे इश्क पर मरहम तुम लगा जाओगे,
मुझे भरोसा है, तुम मेरे पास आओगे |

रोक दूँ अगर ये ज़माने की बंदिशें,
तुम अपने जनाजे के साथ आओगे ||

-


24 JAN 2021 AT 23:14

बन जाओ तुम मेरी दुल्हन,
इसमें कोई एतराज नहीं,

इश्क हो हमारी तुम,
कोई कागजी फ़रियाद नहीं ||

-


12 JUL 2020 AT 23:13

मेरे हस्ताक्षर लेलो, मेरी बेगुनाही के,
ये भी बता दो, क्या दोगे अपनी सफाई में ।

-


3 JUL 2020 AT 23:15

परखे जाएंगे मेरे शब्द बारीकी से,
अगर हम भी ना समझा पाए, तो क्या फायदा |

उन्हें लगता है उनकी बेवफ़ाई का हमे इल्म नहीं,
बाकी आशिकों की तरह हम भी मीट गए, तो क्या हो जाएगा ||

-


29 JUN 2020 AT 23:01

जज़्बात-ए-बराहीम को तराजू में तौल लो,
वो झुक जाएंगी, अदा-ए-हुस्न की खातिर |

मोहब्बत को हमारी चाहें तुम दफना दो,
वो उठ आएंगी, दीदार-ए-यार की खातिर ||

-


16 JUN 2020 AT 0:47

कुछ यादें हैं, कुछ बातें हैं
तभी तो रब से कई फरियादें हैं।

कुछ तुम हो कहीं, कुछ हम हैं कभी,
तभी तो ये दिल नाज़नीन है यहिं।

ये दौर-ए-इश्क़ का है यहां,
जो न हो तोह मिट जाए ये जहां ।

शायद तभी तोह,मेरी सांसें हैं जवां।।

-


29 MAR 2020 AT 16:41

बेग़ैरत है वो जहाँ तुम्हारा,
जहाँ ना फैला संदेश हमारा ।

जो ना जाओगे पिया से मिलने,
बदलेगा ना कुछ इस महफ़िल में ।

है अनाज काफ़ी इस घर में,
क्यूँ जा रहे हो तुम उस भीड़ में ।

थम गयी जो साँस धरा पर,
कौन सम्भालेगा तेरा परिवार यहाँ पर ।

अब तो पैरों में बेड़ियाँ बाँध लो,
ख़ुद को घर में रख, देश को सम्भाल लो ।।

-


11 JAN 2020 AT 22:37

तसल्ली मत दो मुझे कल की,
मैं आज से गुज़रा हूँ ।

बात करते है लोग यहाँ इश्क़ की,
मैं महबूब की बारात से गुज़रा हूँ ।।

-


29 DEC 2019 AT 22:10

My worst fears are true,
I’m still not enough,
Even for you.

I lost the battle to myself ,
In a mid noon,
Just to prove, I am not made for you.....

-


Fetching Avinash Pandey Quotes