ले देके फ़कत मेरे पास एक नजर ही तो है
क्यूं देखूं किसी की अपनी नजर से में .....-
क्यों देखे किसी को अपनी नजर से हम
MY PEOTRY IS BASED ... read more
"आहिस्ता आहिस्ता
वो रिश्ता भी खत्म हो गया ..
जिसके बारे में सोचकर कभी लगता था,
उम्र भर चलेगा !-
"यूंही बादलों से
तेरा भी सूरज चमकेगा,
तू सफर जारी रख~ए~ यूक्रेन
एक दिन तेरा भी सिक्का चमकेगा !
-
इस साल , पर्यावरण के अध्यात्मिक स्तर पर लोगो को जागरूक करे ताकि धरती पर मौजूद जीवन के फ़ायदे के लिए एक सचेतन धरती का निर्माण कर सके।
-
हिन्दी की प्रशंसा होगी पर प्रश्न अंग्रेजी में आयेगे।
मास्टर साहब भी सब पाठ अंग्रेजी में पढ़ाएंगे
जैसे तैसे दिन बीत गया हिन्दी के प्रसार बढ़ाने में
शाम होते ही उसने पोस्टर बिछा लिया खुद को सुलाने में ।
*हिन्दी दिवस की अशेष बधाई एवं शुभकामनाओं सहित...🌹*-
"तुम्हारी महंगी महंगी मोटर साइकिल
और कारों का क्या करना मुर्शद,
जब तुमको चलना ही
स्कूटी वाली के पीछे ही है।-
यूहीं बादलों से
तेरा भी सूरज चमकेगा
तू सफर जारी रख- ए - अफ़गानिस्तान
एक दिन तेरा भी सिक्का चमकेगा ।-