पत्नीं मनोरमां देहि मनोवृत्तानु सारिणीम्।
तारिणींदुर्गसं सारसागरस्य कुलोद्भवाम्॥
मंत्र अर्थ- हे सिंहवाहिनी माँ दुर्गा देवी, मुझे सुन्दर और मन को हरने वाली , मन की इच्छा के अनुसार चलने वाली पत्नी प्रदान करो, जो कठिन संसार रूपी भवसागर को तारने वाली तथा महान कुल में उत्पन्न हुई हो।
-
24 FEB 2019 AT 13:22