11 OCT 2018 AT 1:41

तन समर्पित, मन समर्पित ,
समर्पित मेरा जीवन तुझको,
करूं क्य-क्या और अर्पित मां तुझको।
मेरा कन कन में बसा मां नाम है तेरा।

मेरा धन भी तू, मेरा मन भी तू,
मेरे जीवन का हर प्रशंग भी तू,
मां मेरे जीवन का हर क्षण है तू,
मेरे जीवन का मां हर पल है तेरा।

मेरा ज्ञान भी तू , मेरा अभिमान भी तू,
मां तुझ बिन बिना क्या जीवन मेरा ,जैसे जल बिन सरोवर।
मेरा सब कुछ है मां तेरा,
हो जाए सफल ये जीवन मेरा मां पाऊं संग जो तेरा।

मां तेरी शक्ति , तेरी भक्ति,
मेरा हृदय बस तेरा अनुसरण है करती।
मां तेरे संग हीं जीवन की खतरों से लड़ा हूं मै,
अनुकम्पा है मां तेरा हीं जो अपने कर्तव्य पथ पे डट कर खड़ा हूं मै।

तेरी अनुकम्पा ,तेरी आशा
जीवन मेरा है मां तेरी हीं भक्ति का प्यास,
दूर कर दो मा मेरे जीवन की हर वो निराशा।
©ASHWINI KUMAR SINHA

- Ashwini Kumar Sinha