16 OCT 2019 AT 22:26

बिल्ली रानी बिल्ली रानी
बड़ी सयानी बिल्ली रानी
चूहे की थी बड़ी दीवानी
बड़ी सयानी बिल्ली रानी
चूहा देख जी छोड़ दौड़ती
पूंछ पर उसके लपक झपटती
चूहे को याद आती नानी
बड़ी सयानी बिल्ली रानी।
दूध देखकर जी ललचाता
इसके सिवा कुछ और न भाता
दूध पर घर में बढ़ी निगरानी
बड़ी सयानी बिल्ली रानी।
बिल्ली मौसी की बढ़ी मुसीबत
घर में कुत्ता घुसा जब औचक
बिल्ली भाग भाग हुई पानी
बड़ी सयानी बिल्ली रानी
दबे पांव वह चलती फिरती
देख शिकार कूद वह पड़ती
चूहे से थी बैर खानदानी
बड़ी सयानी बिल्ली रानी
बिल्ली एक दिन चली बाजार
बिल्ले की तो बढ़ी मुस्कान
उससे तो थी प्रीत पुरानी
बड़ी सयानी बिल्ली रानी

-