I changed myself for myself
-
aarsh_maithil_3004
If you don't learn,
you can't change
and
if you are not changing
then ,
what is the point
of being here.-
कुछ नशा तिरंगे की आन का है ।
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है।
लहराएंगे हम यह तिरंगा
सिंध,बलूच और पीओके में भी।
हमको यह नशा हिंदुस्तान का है।
।।भारत माता की जय।।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳-
ना जरूरत मुझे सितारों की ,
ना जरूरत फालतू यारों की।
बस एक ऐसा दोस्त चाहिए मुझे ,
जो वाट लगा दे हजारों की।
//Happy Friendship Day//-
हर वो शायरी जिसमे
हमने तुझे महबूब लिखा।
जमाने ने पढा और कहा
वाह! क्या खूब लिखा।
❤❤❤❤❤❤❤-
आप कब सही थे ,
इसे कोई याद नहीं रखता ।
और आप कब गलत थे,
इसे कोई नहीं भूलता।
-
सभी को देव उठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाये
सबसे सुंदर वह नजारा होगा, दीवारों पर दीयों की माला होगी,
हर आंगन में तुलसी मां विराजेंगी और मां तुलसी का विवाह होगा!
शुभ तुलसी विवाह की हार्दिक शुभकामनाएं।-
अक्कड़ बक्कड़ बंबे बो
जो मेरी पोस्ट पर लाइक 👍
और कमेंट ना दे
उसके अस्सी नब्बे बच्चे हो
वह भी काले👿
😂😂😂😂😂😂-