5 JUL 2017 AT 23:29

मैं बेचारा हूँ कैसे मान लूँ ?
जानता हूँ कि मेरे प्रभु हैं मेरे साथ
तो फिर मैं ये कैसे मान लूँ ?
हो जितनी भी विपदा
प्रभु देते है साथ मेरा
कभी पिता बनकर मार्ग दिखाते
तो कभी माता बनकर स्नेह दिखाते,
तो फिर मैं ये कैसे मान लूँ कि हुँ
मैं बेचारा......!
जब तक मेरे प्रभु हैं मेरे सहारा मैं नहीं हूँ
बेचारा ।

- Arpan biswas