शून्य पे सवार हू मै,
आज पता चला बड़ा धीरे चला हू मै।-
writer of own life😍
insta id- architsharma00
वो राते तन्हा सी थी,
वो सपने अकेले से थे,
वो नम आखे सुनी सी थी,
वो बाते अनकही सी थी।-
आज बड़ी शिद्दत से उन्होंने पूछा क्यू मुझसे इतना प्यार करते हो,
हमने जवाब मैं बस इतना कहा हम रात गुज़ार सकते है सिर्फ़ तुझे देख कर।-
इन रातों मैं हम घूम है,
इन झुल्फ़ो मैं तुम्हारी हम उलझे है,
इन निगाहो मैं तुम्हारी हम डूबे है,
आज फिर इन बातों मैं हम घूम है...-
दिल दे भी दिमाग़ से,
आँखों से भी उतार दोगे,
ना रात मे याद करोगे ना सूभा मैं,
क्या अपनी दुनिया से भुला दोगे...-
इधर देखो,
सास धीमी कर बाँहों मैं रहो,
राहों की निगाहो पे नहीं,
दिल की बात पड़ो,
सास धीमी कर साथ रहो।-
Zindagi ki Kahani jab poori ho jayegi,
log kahenge ki tum wo kissa ho jo adhur reh gaya...
-
I dont care,
But I like ur smile...
I dont care,
But I like ur eyes...
I dont care,
But I like to play wd ur hairs...-
माना कि तेरी क़िस्मत में नहीं में,
पर तेरे हर राह में हु,
माना कि तेरे सपनो में नहीं में,
पर उन्हें हक़ीक़त करने में हु,
माना कि तेरी ख़ुशी में नहीं में,
पर तुझे ख़ुश करने में हु।
-
Agar tumhe zid hai
Mujhe bhulane ki to,
Mujhe bhi zid hai tumhe
Apni yaad dilane ki...-