हम खोए खोए से रहते हैं तुम्हारे यादों में।
-
Archana Panigrahi
(❤Archu❤)
1.2k Followers · 33 Following
🌹Literature Student📖
🌹Love to write and read📒
🌹Read me more on Mirakee(archana321)
Thank... read more
🌹Love to write and read📒
🌹Read me more on Mirakee(archana321)
Thank... read more
Joined 8 October 2017
10 SEP 2024 AT 19:34
यहाँ हम खुदको गुनेहगार मानके के बैठे हैं,
और वहां आप किसी और के साथ इश्क लड़ाके बैठे हैं-
6 SEP 2024 AT 23:59
कोई अपना सा इस दिल को बैचेन कर गया
इस जिंदगी में कुछ कीस्से बनाने की चाहत बना गया,
तलब बन गई उनकी चाहत में सनम ,
एक मुलाकात की फिक्र मुझे दिल की घर से बेघर कर गया-
6 SEP 2024 AT 23:53
की वो फिरसे याद आगया
मेरी आंसू और हंसी बिखरा गया।
उसका हर एक बातो दिल को चुभती थी
फिर वो याद में बी दर्द बन के समा गया।-
5 SEP 2024 AT 23:19
कुछ काम अधूरे से भी पूरे हे
इनमें ढंग बेढंग से फर्क नही पड़ता
क्योंकि मेरे प्रेम अमर और अजर है।-
5 SEP 2024 AT 23:10
भीड में गुमनाम रहता है
ये पल बीते भरे मोरे नैना
तुम संग बिताए पल दिन रात कहता है।-