What does independence mean to you ??
It means getting independence from your negative thoughts…
Getting independence from your self doubt….
Getting Independence from your fears….
Getting Independence from opinions that others have about you….
Getting off the burden of being perfect to please others…
It means hustling and keep running for what you want ….
It even means standing alone if you have to for something your heart truly believes in….
This is your Era Girl
That reflection you see in mirror remember is the one you have make proud…
You are flaw-some and you are built from your mistakes…Embrace that…-
It’s okay failing at your plans
What’s not okay is you giving up
seeing that failure smiling back at you.
Get up,dress up and be your own cheerleader 🙌🏻-
ज़िंदगी कुछ ऐसे करवटें लेती गई
और हम कुछ ऐसे आगे बढ़ गए
की दूरियाँ जो हमने बना ली अब लोगों से
इसलिए नहीं कि हमें उनको सबक़ देने थे
लेकिन हाँ इसलिए ज़रूर क्योंकि
हमने अपने सबक़ ले लिये-
Few things are beyond my control
But I choose to stay focused on what is still under my control.-
ज़िंदगी बड़ी छोटी है
वो ग़ुस्से में लाल चेहरे
अखिर वो लोग क्या कहेंगे ने लगाये
हमारी उड़ान पे लाखों पहरे
आख़िर पंछी के पंख उड़ने से पहले ही कैसे काट दिए
वो आंखें में बंद इतने सपने कैसे बरबाद किए
ये न कर ये गलत है
उसे देख उससे सीख वो कितनी अलग है
अलग होके देखा तो इतनी अलग क्यों है तू ये सही नहीं है
तू भी हद में रह तू क्या कोई अनोखी है
लोगों का क्या है , आज है कल नहीं कर लो जो मन में है
क्यूँकि लोग तो है और वो हमेशा रहेंगे
तो कुछ ना कुछ कहते ही रहेंगे।
वर्ना ज़िंदा कैसे रहेंगे
आज जी लो भाई
क्यूँकि जिंदगी बड़ी छोटी है-
Dear 2022,
I really don’t know what I want from you,but I am really sure of what I don’t want this year.
I am sure whom I don’t want to be friends with.
I am sure I don’t want negative energies around.
I am sure I don’t want to invest my time in wrong people.
I am sure I don’t want to give any clarifications to anyone.
I am sure I don’t want to be liked by everyone.
I am sure I don’t want to leave tasks in the middle.
I am sure I don’t want useless opinions.
Yours truly
-
आज मैंने ज़िंदगी से ज़िंदगी उधार ली
आज मैंने ज़िंदगी से कुछ सासें उधार ली
आज मैंने इन चलती हुई सासों के लिए क़ीमत चुकाई
तो फिर जाने कैसे ये बात आज तक दिमाग़ में ना आयी
ज़िंदगी भी उधार की
सासें भी उधार की
फिर सबको किस बात का ग़ुरूर है
क्यूँ ना पकड़ ले फिर ख़ुशियों का दमन हम
किसी एक मोड़ पे जाकर तो सबने ही खो जाना है
फिर किसी रास्ते पे मिले या ना मिले ये किसने जाना है
आओ कुछ दूर साथ
कुछ देर हँस लो
कुछ लम्हे यादें बना लो
कुछ सवाल, सवाल ही रहने दो
कुछ बातें भूल जाने दो
क्यूँकि कल किसने देखा है
यही पूछती हूँ मैं की क्या कोई है जिसने आने वाले कल को देखा है???
-