Anupma Tripathi   (©अनुपमा विन्ध्यवासिनी)
683 Followers · 2 Following

read more
Joined 28 December 2017


read more
Joined 28 December 2017
7 MAY 2021 AT 23:00

हो उदासी सब तरफ तब क्लान्त मन में
थोड़ी-सी उम्मीद की भी कुछ जगह रखना !

मेघ-सी जब घिर रही हो सांझ मन में,
हृदय में तब थोड़ी-सी उजली सुबह रखना !

किसने देखा है किनारा बीच जल में ?
किसका ना टूटा कभी विश्वास छल में?
कौन है,नैराश्य जिसने नहीं देखा?
है बदल सकती नियति भी,किन्तु,पल में !

मान लेना हार तो आसान ही है
जीतने की एक तो फ़िर भी वजह रखना !

हो उदासी सब तरफ तब क्लान्त मन में
थोड़ी-सी उम्मीद की भी कुछ जगह रखना !

-


8 APR 2021 AT 20:46

टूटने की त्रासदी
महज़ टूटने तक नहीं होती,
टूटने के बाद पुनः ना जुड़ पाने की पीड़ा
टूट जाने के बाद उपजी रिक्तता से
कहीं ज़्यादा होती है...
यह जान पाना दुष्कर है
कि कितना गहरा होता है
किसी टूटे हुए पुष्प का दुख !



-


18 JUL 2020 AT 15:42

वर्षा-

अर्घ्य
धरा को
देता अम्बर,
वर्षा आती !

-


24 NOV 2019 AT 21:54

सफ़र कितना भी हो लम्बा मग़र सफ़र ही तो है
दिखाई दूर तक देती है पर डगर ही तो है

फ़कत मंज़िल के लिए राहें कितना भटकी हैं
भटक जाना भी रास्तों का हुनर ही तो है

कौन कहता है क्या, इस बात पर क्यों गौर करें
है बातों से बहुत ही खोखला, शहर ही तो है

दिखा देती है आईना बहुत ख़ामोशी से
बड़ी सादी सी दिखती है, कोई गज़ल ही तो है

-


31 MAY 2019 AT 21:10

'शायद'
महज़
एक लफ़्ज नहीं.....
'शायद'
नाउम्मीदी की
थाली में बचा
उम्मीद की रोटी का
एक
टुकड़ा है !


-


23 SEP 2021 AT 20:05

किसी निर्झर की फुहारों से छनकर बहते पानी-सा हो मन तो कैसा हो ? अपनी ही लय में गतिशील जल पर फेंका गया पत्थर या तो डूब जाता है या उसकी ही धारा के साथ बहते हुए सरलता से चमक उठता है लेकिन वह कभी पानी की सम्पूर्णता पर,उसकी गतिशीलता पर अपना प्रभाव नहीं डाल पाता.....

-


31 DEC 2020 AT 15:18

काश ! -

किसी क्षितिज के पार कहीं से
झरनों के बहते से स्वर में
काश ! सुनाई देती वो धुन
जो दुनिया की धूप में घुलकर
बारिश की रुनझुन बन जाती
बारिश, जिससे फ़िर से उगती
धरती पर कितनी हरियाली !

किसी हरे, नन्हे पौधे से
या घासों की किसी कोर से
काश ! पनपती कोई कलिका
जो पतझड़ की धूल में खिलकर
फूलों का मौसम ले आती
फूल वही, जिनसे दुनिया
बन जाती असली रंगों वाली !

-


25 DEC 2020 AT 16:02

हाइकु -

धुंधली धरा
ठिठुर रहा चाँद
शीत की साँझ

-


22 OCT 2020 AT 15:44

चाँद , लगता है जैसे
कोई दिया उजला-सा,
रात हाथों में लिये बुनती है
नयी-सी राह
चमकती सुबह की !

-


22 OCT 2020 AT 0:40

See the stunning stars
But never pluck them
Or else
Moon will be alone !!!!!

-


Fetching Anupma Tripathi Quotes