मर्द अपनी पसंदीदा औरत के लिखे गुलाब नहीं गजरा लाता है
-
Want to travel
Want to eat
Want to capture
Want to escape
Wan... read more
बरसों लगेंगे उन को भूलने में जिनसे प्यार होने में चन्द कुछ पल लगे।
-
From skipping school to going to the office on rainy days, we are all grown up.
-
तुम्हें मोमोज खाना पसंद था और मुझे मोमोज खाती हुई तुम।
तुम्हें पढ़ना पसंद था और मुझे पड़ती हुई तुम ।
तुम्हें बारिश पसंद थी और मुझे बारिश में भीगती हुई तुम ।
तुम्हें सजना पसंद था और मुझे सजती हुई तुम ।
तुम्हें हंसना पसंद था और मुझे हंसती हुई तुम ।
तुम्हें लड़ना पसंद था और मुझे लड़ती हुई तुम।
तुम्हें झूठ बोलना पसंद था और मुझे झूठ बोलती हुई तुम।
पर अब शौक़ बादल चुके हैं मेरे अब पसंद नहीं रहे तुम मेरे।-
यह बरसात देखी तो तुम्हारी याद आई
भीगे थे साथ कभी वो शाम याद आई।-
बारिश में कुल्हड़ वाली चाय सी लगती हो तुम, थोड़ी मीठी, थोड़ी कड़क, थोड़ी लाजवाब लगती हो तुम ।
-
जीवन में बहुत नाम कर सकते थे हम,
पर तुम आए और बदनाम कर के चले गए ।
-