मैंने अपने पिता से सीखा है उस जगह हमेंशा चुप रहना ,
जहां दो कौड़ी के लोग अपनी हैसियत के गुण गाते हैं ...
😇😎-
तुम्हें भूलने का सामर्थ्य नहीं मुझमें
ना ही पाने का भाग्य लेकर जन्मा हूँ मैं
🙂🖤🥀-
कुछ तो राज छुपाए जाते हैं मोहब्बत में
यूं ही कोई तीसरा अचानक से नहीं आता
🙂🥀-
खूबसूरत है दुनिया के,
तमाम वो हृदय
जो आज भी संवेदनाओं को
अपने हृदय में बचाकर रखें है
-
कितना अपनापन महसूस होता है जब कोई
हमारे हाथों को अपने हाथों में लेकर ये पूछता है कि
"तुम ठीक हो ? "
और हम चाह कर भी झूठ नहीं बोल पाते
मानो हमारी सारी खुशी इसी में बसी हो।
मैं भी चाहता हूँ कि कोई मेरा हाल पूछे.
मेरी हँसी के पीछे की उदासियाँ
मेरी हथेलियों के तापमान से भाँप जाए.
मैं चाहता हूँ कि अब भी तुम पूछो मुझे उसी हक़ से
जिस हक़ से पहले पूछा करते थे कि
मैं तुम बिन कैसा हूँ .
क्यूंकि ये पूछने का हक़ मैंने सिर्फ़ और सिर्फ़ तुम्हें दिया है ...
-
No one knows I still love you
they think I have walked
with someone else
but they don't know
I am spending hours talking to
your pictures...😊♥️-