ANUJ PANDEY   (Sacchu shyri)
37 Followers · 12 Following

Joined 11 May 2021


Joined 11 May 2021
14 APR AT 0:11

कभी किसी जन्म मे ठुकराया गया होगा मेरे द्वारा किसी निश्छल व्यक्ति का प्रेम • उसके अश्रु की धारा से जो आह निकली होगी, उससे श्राप का जन्म हुआ होगा

और उसी के श्राप से मै हर जन्म के लिए श्रापित हो गया !--"भोगना ही मेरी नियति है"!-

-


17 FEB AT 20:15

किस मुंह से इल्जाम लगाए बारिश की बौछारों पर,
हमने खुद की तस्वीर बनाई मिट्टी की दीवारों पर!!
✨♥️🥀

-


16 FEB AT 22:33

बिछड़कर क्या लौटेगा वो,
जो साथ होकर भी ना हो...
♥️✨🥀

-


15 JAN 2024 AT 16:27

मैंने अपने पिता से सीखा है उस जगह हमेंशा चुप रहना ,
जहां दो कौड़ी के लोग अपनी हैसियत के गुण गाते हैं ...
😇😎

-


5 JAN 2024 AT 15:23

तुम्हें भूलने का सामर्थ्य नहीं मुझमें
ना ही पाने का भाग्य लेकर जन्मा हूँ मैं
🙂🖤🥀

-


1 JAN 2024 AT 22:17

कुछ तो राज छुपाए जाते हैं मोहब्बत में

यूं ही कोई तीसरा अचानक से नहीं आता
🙂🥀

-


14 OCT 2023 AT 16:56

खूबसूरत है दुनिया के,
तमाम वो हृदय
जो आज भी संवेदनाओं को
अपने हृदय में बचाकर रखें है

-


14 JUL 2023 AT 15:53

कितना अपनापन महसूस होता है जब कोई
हमारे हाथों को अपने हाथों में लेकर ये पूछता है कि
"तुम ठीक हो ? "
और हम चाह कर भी झूठ नहीं बोल पाते
मानो हमारी सारी खुशी इसी में बसी हो।
मैं भी चाहता हूँ कि कोई मेरा हाल पूछे.
मेरी हँसी के पीछे की उदासियाँ
मेरी हथेलियों के तापमान से भाँप जाए.
मैं चाहता हूँ कि अब भी तुम पूछो मुझे उसी हक़ से
जिस हक़ से पहले पूछा करते थे कि
मैं तुम बिन कैसा हूँ .
क्यूंकि ये पूछने का हक़ मैंने सिर्फ़ और सिर्फ़ तुम्हें दिया है ...

-


6 JUL 2023 AT 5:09

My Dear Seniors
आपके लिए कुछ लिखा है..
😇
Read Caption..✍️🖋️

-


3 JUL 2023 AT 18:46

🖊️✍️😊

-


Fetching ANUJ PANDEY Quotes