AnuSinghPandey   (अनु सिंह पाण्डेय)
93 Followers · 18 Following

read more
Joined 10 November 2019


read more
Joined 10 November 2019
9 AUG 2021 AT 12:06

एक कारण से जग में आए ,
एक कारण से जीवन पाए।
एक कारण दिन और रात ,
एक कारण रात, दिन बनावे।
एक कारण स्वर्ग, करम से पावे ,
एक कारण नरक दिलावे।
एक कारण दिशा भरम हो जावे ,
एक कारण चिन्हित दिशा मिल जावे ।
एक कारण बिछड़न गम बन जावे,
एक कारण बिछड़न त्याग-तपस्या में बदल जावे।
एक कारण मानव देवता कहलावे,
एक कारण देवता दानव बन जावे।
एक कारण जड़ और चेतन
एक कारण न जड़ और न चेतन।
एक कारण सृष्टि का कारण
एक कारण मैं का निवारण।

-


18 JUN 2021 AT 19:23

शब्दों के साथ एक साक्षात्कार,
तपती धरती पे जैसे बूँदों की बौछार,
पतझड़ के बाद बसंत की बहार,
नीले आसमां पे चाँद-तारों की बारात,
सूखे रेगिस्तान में ठन्डे पानी का साथ,
घने मेघों को धरा चूमने का इंतज़ार|
शब्दों के साथ एक साक्षात्कार,
पुराने साथी से मिलना ज़माने के बाद,
पुरानी गलियों में घूमना गीली यादों के साथ,
दरवाज़ों के भीतर से चहकने की आवाज़ ,
धुँधली छाया से रूबरू होने की आस |
शब्दों के साथ एक साक्षात्कार |
कलकल धारा के मध्य पर्वत का प्यार,
ऊष्मता पर हुए शीतलता की बरसात,
महुए पर कोमलता से साथी का हाथ,
झरने के किनारे दो हंसों का संसार |
बेचैन भँवरों को फूलों के खिलने का इंतज़ार,
सूखे पत्ते को जी लेने का आभास,
अठखेलियाँ करतीं मछलियाँ,
सुकून का एहसास |
शब्दों के साथ एक साक्षात्कार |

-


18 MAR 2021 AT 22:21

कि पेड़ की एक टहनी,
जिस पर मेरा घोंसला है,
कहाँ चला गया ?
उसमें मेरे बच्चे हैं ।
बच्चे भूखे-प्यासे हैं।
मैं दाना लेकर आई ,
क्या मैं रास्ता भटक कर आई ?
मुझे छला तो नहीं...
हे मानव, बता मेरे बच्चे कहाँ हैं ?
हे मानव बता वो पेड़ कहाँ है?


-


18 MAR 2021 AT 17:37


किसी से भी सुलझते नहीं,
सुलझे भी कैसे ?
समझ में आए भी कैसे ?
जब उलझन ही खुद के बनाए होते हैं।

-


18 MAR 2021 AT 17:29


सपने अपने-से हो गए ,
हकीकत या सपना पता नहीं ,
सपनों के हम हो गए या
सपने हमारे हो गए!

-


18 MAR 2021 AT 17:22

किसी वज़ह का होना।
खुश रहने के लिए,
तुम्हारा होना किसी वज़ह से कम भी नहीं।

-


18 MAR 2021 AT 17:00


ज़िन्दगी को समझने की ज़रुरत नहीं,
जीने का तरीका आता हो तो
बाकि ये खुद समझा देती है ।

-


17 DEC 2020 AT 23:19

क्या हुआ जो मुँह की खाई है,
ख़ुदा की नेहमत से
मिट्टी को गले लगाई है।
आसमां छूने की चाहत ,
ऐंठ मत कि ज़र्रा भी न मिले।
तहरीर की समझ ,
ख़्वाइशें अनगिनत ,
ख़ुद पर भी यक़ीन कर।

-


17 DEC 2020 AT 19:50

कामयाबी का जश्न तो हर कोई मना लेता है,
नाकामयाबी का जश्न मना कर तो देख ,
शिखर तक पहुँचने का जोश भर देता है ।
एक वज़ह से जश्न बनती है तो
दूजी वज़ह को ढूँढ़ने के लिए होती है।
नाकामयाबी ही, क़ामयाबी की वज़ह होती है।

-


10 DEC 2020 AT 17:18

बिना तारिख़ जश्न मना लेते हैं ।

खुशियों के लिए तारिख़ ढूँढ़ने की आदत नहीं ,
हम तो आपके इश्क के कायल हैं ,
बिना तारिख़ जश्न मना लेते हैं ।
याद करते हैं उन लम्हों को ,
जो हमें गुदगुदा देती हैं ,
सिमट जाते हैं उनमें ,
ख़ुद को फ़ना कर लेते हैं ।
आपकी आँखों का समन्दर ,
नदी-सा हाल कर ,
बिना तारिख़ जश्न मना लेते हैं ।

-


Fetching AnuSinghPandey Quotes