बेटी को ऐसा पढ़ा दिया है कि,
बेटे को बचा भी नहीं पा रहे हैं !
इन केसों की रेसो में फंसकर,
वो बाहर आ भी नहीं पा रहे हैं !
इतना ऊंचा है अदल का मेयार ,
बोझ उसका उठा भी नहीं रहे हैं !
ऑस्कर वाइल्ड भी है माइल्ड ,
झूठे केस शर्मा भी नहीं पा रहे हैं !
अभियोजन का है ये प्रयोजन ,
कि भोजन खा भी नहीं पा रहे हैं !
कि इस शादी-बर्बादी की मुनादी ,
ढोल-ताशे बजा भी नहीं पा रहे हैं !-
बन्दा बड़ा ही बेतरतीब है !
To read my writings please click on th... read more
Surely you are out of your mind ,
If you are trying to bind ,
A nation that is blind ,
To pain assigned ,
Underlined !
-
ज़हर उगलते हुए चौराहों में मिलते हैं,
ओसामा जिसकी पनाहों में मिलते हैं,
एक ऐसा भी मुल्क है हमारे पहलू में,
आतंकी जिसकी बाहों में मिलते हैं !-
क्या बिना खड़ग और बिना ढाल के ,
आज़ादी को रख पाओगे संभाले के ?
रक्त से सिंचित, किया सब समर्पित ,
क्या बुझा दोगे अब वो दिया बाल के ?
कर सशस्त्र क्रांति,जो लाए चिर शांति ,
बन्दे थे वो भी तो क्या ही कमाल के !
अठारहसौसत्तावन-उन्नीसौछयालिस ,
सहस्र स्वतंत्रता संग्राम थे सौ साल के !
-
कई साल तक,अभी हाल तक,हो सपनों में आई तुम
इस हाल तक,किस सवाल तक,हो मुझको लाई तुम-
In your absence, I can feel your presence ,
I hear your voice & feel its effervesence !-
कुछ दोस्त हैं मेरे भी पुरानी शराब जैसे ,
सुबह की ओस में धुले हुए गुलाब जैसे !-
Let Me Smile For A While !
Forever with me is your smile in my life ,
Though you were for a while in my life !-