Anshuman Kuthiala   (शहर में शायर)
325 Followers · 27 Following

read more
Joined 22 May 2017


read more
Joined 22 May 2017
21 SEP AT 23:13

एक अबला ने सबका तबला बजाके रखा है,
जो हुआ नहीं है उसका शोर मचाके रखा है!

इन्हें देदो इनका हक़, बाकि दुनिया मारे झक,
इनके वकील ने इन्हें यही सीखाके रखा है!

पहले बयान दो और फिर उससे पलट जाओ,
पूरे सिस्टम को इसी खेल में उलझाके रखा है !

पहले एक साथ रहो, दिन और रात रहो,और,
कोई बात हो तो कहो हमें बहकाके रखा है !

न जाने किस सोनम ने, कौन से नीले ड्रम में,
इस झूठे मातम में, राज को छुपाके रखा है !

-


15 SEP AT 23:15

अब विसाल की दूँ क्या मिसाल ये बिछड़ने का मोड़ है,

ये विकास की बात ही बकवास,ये पिछड़ने की होड़ है !

ये अगड़े हैं, वो पिछड़े और इनके बीच के जो झगड़े हैं,

इस सियासत में जो तगड़े हैं उनके जोड़ में ही तोड़ हैं !

हमारे पास सब कुछ है ये कहना अब सचमुच गाली है,

हमारा हाथ खाली है हमको तो हर चीज़ की लोड़ है !

ये ऐसी बीमारी है जो ईलाज से बढ़ती ही जा रही है ,

ना जाने कोड़ में खाज है या फिर खाज में कोड़ है !

हमको दे दो हमारा हिस्सा बस इतना सा है किस्सा,

इसी संबंध में सड़कों पर आगजनी है तोड़-फोड़ है !

-


13 SEP AT 23:08

अब विसाल की दूँ क्या मिसाल ये बिछड़ने का मोड़ है,

ये विकास तो है ही बकवास,लगी पिछड़ने की होड़ है !

-


2 SEP AT 22:54

अब विसाल की क्या मिसाल, ये बिछड़ने का दौर है ,

ये विकास तो है ही बकवास, ये पिछड़ने का दौर है !

-


10 AUG AT 11:56

बारी बर्सी से एक जर्सी खटके लाएंगे,
हम बटेंगे और कटेंगे उसपे लिखाएंगे !

वीडियो वायरल हो कत्ल का फिर भी ,
कातिलों को सज़ा नहीं दिलवा पाएंगे !

हत्यारे के हितों की रक्षा हेतु हम ,
मूवी की रिलीज पर रोक लगाएंगे !

बंबई बम धमाकों के बारह आरोपी ,
बाक़ायदा बाइज्ज़त बरी हो जाएंगे !

अपने सत्ता सुख के संधान के लिए ,
ये भारत के दो और टुकड़े कराएंगे !



-


3 AUG AT 15:09

अपने सत्ता सुख के संधान के लिए ,

ये भारत के दो और टुकड़े कराएंगे !

-


2 AUG AT 16:34

लगाके संवैधानिक संस्थाओं की साख पे बट्टा ,

सदन में उसी संविधान की प्रतियाँ लहराएंगे !

-


29 JUL AT 22:28

मूल जमा किया नहीं और सूत माँगते हैं ,

जायदाद में हिस्सा तो कपूत माँगते हैं ,

कुछ लोग करते हैं दुश्मन की पैरवी ,

और अपनी ही सेना से सबूत माँगते हैं !

-


26 JUL AT 15:36

बंबई बम धमाकों के बारह आरोपी ,

बाक़ायदा बाइज्ज़त बरी हो जाएंगे !

-


25 JUL AT 16:00

हत्यारे के हितों की रक्षा हेतु हम ,

मूवी की रिलीज पर रोक लगाएंगे !

-


Fetching Anshuman Kuthiala Quotes