अब विसाल की दूँ क्या मिसाल ये बिछड़ने का मोड़ है,
ये विकास की बात ही बकवास,ये पिछड़ने की होड़ है !
ये अगड़े हैं, वो पिछड़े और इनके बीच के जो झगड़े हैं,
इस सियासत में जो तगड़े हैं उनके जोड़ में ही तोड़ हैं !
हमारे पास सब कुछ है ये कहना अब सचमुच गाली है,
हमारा हाथ खाली है हमको तो हर चीज़ की लोड़ है !
ये ऐसी बीमारी है जो ईलाज से बढ़ती ही जा रही है ,
ना जाने कोड़ में खाज है या फिर खाज में कोड़ है !
हमको दे दो हमारा हिस्सा बस इतना सा है किस्सा,
इसी संबंध में सड़कों पर आगजनी है तोड़-फोड़ है !-
बन्दा बड़ा ही बेतरतीब है !
To read my writings please click on th... read more
अब विसाल की दूँ क्या मिसाल ये बिछड़ने का मोड़ है,
ये विकास तो है ही बकवास,लगी पिछड़ने की होड़ है !-
अब विसाल की क्या मिसाल, ये बिछड़ने का दौर है ,
ये विकास तो है ही बकवास, ये पिछड़ने का दौर है !-
बारी बर्सी से एक जर्सी खटके लाएंगे,
हम बटेंगे और कटेंगे उसपे लिखाएंगे !
वीडियो वायरल हो कत्ल का फिर भी ,
कातिलों को सज़ा नहीं दिलवा पाएंगे !
हत्यारे के हितों की रक्षा हेतु हम ,
मूवी की रिलीज पर रोक लगाएंगे !
बंबई बम धमाकों के बारह आरोपी ,
बाक़ायदा बाइज्ज़त बरी हो जाएंगे !
अपने सत्ता सुख के संधान के लिए ,
ये भारत के दो और टुकड़े कराएंगे !
-
अपने सत्ता सुख के संधान के लिए ,
ये भारत के दो और टुकड़े कराएंगे !-
लगाके संवैधानिक संस्थाओं की साख पे बट्टा ,
सदन में उसी संविधान की प्रतियाँ लहराएंगे !-
मूल जमा किया नहीं और सूत माँगते हैं ,
जायदाद में हिस्सा तो कपूत माँगते हैं ,
कुछ लोग करते हैं दुश्मन की पैरवी ,
और अपनी ही सेना से सबूत माँगते हैं !-
बंबई बम धमाकों के बारह आरोपी ,
बाक़ायदा बाइज्ज़त बरी हो जाएंगे !-
हत्यारे के हितों की रक्षा हेतु हम ,
मूवी की रिलीज पर रोक लगाएंगे !-
वीडियो वायरल हो कत्ल का फिर भी ,
कातिलों को सज़ा नहीं दिलवा पाएंगे !-