Anshuman Kuthiala   (शहर में शायर)
305 Followers · 27 Following

read more
Joined 22 May 2017


read more
Joined 22 May 2017
13 HOURS AGO

बेटी को ऐसा पढ़ा दिया है कि,
बेटे को बचा भी नहीं पा रहे हैं !

इन केसों की रेसो में फंसकर,
वो बाहर आ भी नहीं पा रहे हैं !

इतना ऊंचा है अदल का मेयार ,
बोझ उसका उठा भी नहीं रहे हैं !

ऑस्कर वाइल्ड भी है माइल्ड ,
झूठे केस शर्मा भी नहीं पा रहे हैं !

अभियोजन का है ये प्रयोजन ,
कि भोजन खा भी नहीं पा रहे हैं !

कि इस शादी-बर्बादी की मुनादी ,
ढोल-ताशे बजा भी नहीं पा रहे हैं !

-


24 MAY AT 23:44

Surely you are out of your mind ,

If you are trying to bind ,

A nation that is blind ,

To pain assigned ,

Underlined !

-


27 APR AT 21:21

ज़हर उगलते हुए चौराहों में मिलते हैं,

ओसामा जिसकी पनाहों में मिलते हैं,

एक ऐसा भी मुल्क है हमारे पहलू में,

आतंकी जिसकी बाहों में मिलते हैं !

-


8 FEB AT 16:27

क्या बिना खड़ग और बिना ढाल के ,
आज़ादी को रख पाओगे संभाले के ?

रक्त से सिंचित, किया सब समर्पित ,
क्या बुझा दोगे अब वो दिया बाल के ?

कर सशस्त्र क्रांति,जो लाए चिर शांति ,
बन्दे थे वो भी तो क्या ही कमाल के !

अठारहसौसत्तावन-उन्नीसौछयालिस ,
सहस्र स्वतंत्रता संग्राम थे सौ साल के !

-


17 NOV 2024 AT 22:18

कई साल तक,अभी हाल तक,हो सपनों में आई तुम

इस हाल तक,किस सवाल तक,हो मुझको लाई तुम

-


17 AUG 2024 AT 14:47

In your absence, I can feel your presence ,

I hear your voice & feel its effervesence !

-


4 AUG 2024 AT 15:38





कुछ दोस्त हैं मेरे भी पुरानी शराब जैसे ,

सुबह की ओस में धुले हुए गुलाब जैसे !

-


27 JUL 2024 AT 11:44



Let Me Smile For A While !


Forever with me is your smile in my life ,

Though you were for a while in my life !

-


19 AUG 2023 AT 18:55


एक चित्र एक कहानी है ,

जो निगाहों की जबानी है !

-


6 AUG 2023 AT 19:14

दोस्ती का कोई मतलब नहीं होता ,

और मतलब की दोस्ती नहीं होती !

-


Fetching Anshuman Kuthiala Quotes