"Your time is limited, so don't waste it living someone else's life. Don't be trapped by dogma – which is living with the results of other people's thinking."
---Steve Jobs-
हरापन बचा रहता है सूखे में भी
एक उदास ठूंठ की शाख पर
जब कोई चिड़िया आकर फुदकती है
और चहचहाती है
भीतर ही भीतर
वह ठूंठ
कितना
हरा-भरा हो जाता है
ठीक वैसे
जैसे घर में
अलग-थलग उदास बैठा कोई बुजुर्ग
खिल उठता है भीतर तक
जब कोई बच्चा आकर
करने लगता है उससे मस्तियाँ !
---सुभाष नीरव-
कराह सुनकर
जो न टूटे
नींद नहीं,
मृत्यु है
चाहे जितना थका हो आदमी
और चाहे जब सोया हो ।
---अष्टभुजा शुक्ल-
कराह सुनकर
जो न टूटे
नींद नहीं,
मृत्यु है
चाहे जितना थका हो आदमी
और चाहे जब सोया हो ।
---अष्टभुजा शुक्ल-
कौन बचा है जिसके आगे
इन हाथों को नहीं पसारा
यह अनाज जो बदल रक्त में
टहल रहा है तन के कोने कोने
यह कमीज जो ढाल बनी है
बारिश सरदी लू में
सब उधार का , मांगा- चाहा
नमक - तेल , हींग - हल्दी तक
सब कर्जे का
यह शरीर भी उनका बन्धक
अपना क्या है इस जीवन में
सब तो लिया उधार
सारा लोहा उन लोगों का
अपनी केवल धार l
---अरुण कमल-
"Just when the caterpillar consider the world was ending, he turned into a beautiful butterfly."
--- A Proverb
-
तुम मुझसे मोहब्बत करो या नफ़रत, दोनों मेरे पक्ष में ही है। गर तुम मुझसे मोहब्बत करते हो तो मैं तुम्हारे दिल में हूँ, और गर नफ़रत करते हो तो मैं तुम्हारे दिमाग़ में हूँ।
---शेक्सपियर-
चैन की बाँसुरी बजाइये आप
शहर जलता है और गाइये आप
हैं तटस्थ या कि आप नीरो हैं
असली सूरत ज़रा दिखाइये आप
---गोरख पाण्डेय-
"There is no greater agony than bearing an untold story inside you."
--- Maya Angelou-