रिश्तों का अहसास खरीद लाते। अपने हिस्से की कहीं गुम हुई ख़ुशी ढ़ूढ़ लाते।— % &
-
My own scars. We have to believe that moon too has scars but we always run in search of moon's light whenever we fall in dark.
-
I don't know why ?
Your dreams woke up me again in the midnight
I felt you are no where but you are just present in my soul
Again I want to sleep in the midnight so that we both come together in the midnight dream .
And I want to hug you in my dream and want to remain forever for you .-
ये भी बाकी दिन के भांति बीत जायेगा
कुछ पुराना अब चला जायेगा
और कुछ नया दिन नये साल के साथ आयेगा
-
जो इतने करीब होकर भी दूरी है
पास होते हैं हर वक़्त पर कभी बातें नहीं होती
दिल तो धड़कता है मगर इसमें भावनाएं नहीं होती।-
My past remembering my childhood and feeling the ups and downs of life from past to present that how I grew up till now.
-
और आगे की ओर बढ़ चल,
मत मुड़कर देख कभी पीछे,
यह जिंदगी है बहुत छोटी,
आज़ यहां और कल कहां,
किसने है देखा इसे,
ख़ुद पर विश्वास रखकर
ज़िंदगी का हाथ थाम ले,
विश्वास की डोर को पकड़कर
अपने क़िस्मत को दोष न देकर,
अब तो आगे बढ़ चल।-
इसे हर कोई अपना नहीं सकता,
जीना है मेहनत का काम,
इसे हर कोई पूरा कर नहीं सकता,
एक बार दुनिया के लिए न सही
ख़ुद के लिए भी तो जी कर देखो ना,
एक बार मतलबी बनकर ही सही,
ज़िंदगी की खुबसूरती तो समझो न।-
I had some goals to accomplish in the whole day before I go for sleep and that goal is completed by me on time.
-
जहां से मैं कभी मुड़ न पायी,
राह मिलते थे वहां तक फिर भी बढ़ न पायी।-