Anita Guruprasad   (Annie Franke)
1.6k Followers · 252 Following

Joined 13 January 2019


Joined 13 January 2019
5 HOURS AGO

ज़िंदगी इक इल्ज़ाम बनकर रह गई है
एक तोहमत...
जो भी आया अपने हिसाब से
झूठा-सच्चा एक इल्ज़ाम थोप कर
अपनी राह चल दिया...
रह गए बेचारे हम
तोहमतों के बोझ तले दबे हुए
उन सब इल्ज़ामों का दर्द सहते हुए
डरे से सहमे से...
इस इंतज़ार में...
कि अब कौन सा नया इल्ज़ाम आएगा
इस गठरी का बोझ बढ़ाने...
उम्मीद तो है कि अब कोई नहीं आएगा
क्योंकि सब तरह के तो आ चुके..
सबसे आखिर वाला सबसे जबरदस्त...
उनके साथ खेल खेलने वाला😂
उससे ऊपर कुछ जा ही नहीं सकता...

-


5 HOURS AGO

मैंने बंद दरवाजों को
खटखटाना छोड़ दिया
बंद दरवाज़े और बंद
खिड़कियों में झांकना
और उन्हें खुलवाने की
कवायदों को छोड़ दिया
बंद दरवाज़े और बंद
खिड़कियां बंद दिमाग होते हैं
जिसके अंदर कोई नई
सोच न तो जा सकती है
ना ही बाहर आ सकती
बेमतलब ऐसी चीजों को
खोलने की कोशिशें क्या करना
रहें वो पाषाण युग में
पत्थर के खुदा बनकर
हम अब अपना माथा न फोड़ेंगे
अपना दिल न दुखायेंगे😊😊

-


5 HOURS AGO

क्या हम कभी तिरे
खयालों से खाली हो सकेंगे
दिल-ओ-दिमाग में वो शून्य
की स्थिति कभी ला सकेंगे...
क्योंकि जब कुछ न होगा...
तब भी तुम ही होगे...
सदा के लिए...

-


11 HOURS AGO

Irony is...
Sadderdays and Sundays..
Are never good days for
Sick people..
The doctors are the first ones
To call it a day....
Rather weekend..
And hang up on calls..
And the patients ironically
Fall sick on Sadderdays
And Sunday...

-


11 HOURS AGO

जब तबियत आधी रात को
घबराती है...
हमें तिरी यादों की चादर
भी सुकूं न देती है..

-


13 HOURS AGO

Never begin with the biggest one
Always start with the smallest ones
The small ones always tell
A very big story collectively...

-


13 HOURS AGO

When nothing can be done...
Do nothing..
Live up to the Expectations...😂🤣

-


13 HOURS AGO

दोस्तों की बातें
खेल कूद के किस्से
खाने के डिब्बे में
से हिस्से😍
गणित के
टीचर की क्रूरता
के डरावने किस्से

-


14 HOURS AGO

कर देते हैं मुझे बर्बाद
और तेरी याद...
जैसे कोई फरियाद
रात भर यही सब
संवाद....
रात से बात...
याद...
फरियाद...
यह सब सामां
ज़िन्दगी बर्बाद...

-


14 HOURS AGO

डरते हैं हम बेकार
एक जगह से होगा इंकार
सौ जगहों से मिलेगा
बारम्बार...
God has given the capacity to love
Beyond measure to every human being...
But man being selfish, doesn't
Want to share...
He underestimates the quality and
Power of love...
When shared it multiplies ten fold..

-


Fetching Anita Guruprasad Quotes