Aseer   (Aseerاسیر)
130 Followers · 41 Following

Joined 23 March 2018


Joined 23 March 2018
6 MAY 2023 AT 0:00

मुसाफ़िर हैं इस दुनिया के,
हमें चलना है।
हमसफ़र बदलते रहे,
हमें चलना है।
लब पे हंसी, आंसू आंख में,
हमें चलना है।
चाहत उसकी, ज़ब्त दिल पे,
हमें चलना है।

-


21 JUN 2022 AT 20:04

तू खिड़की से आती ठंडी हवा की तरह,
मेरे ज़िस्म से लग जा इत्र की तरह।

चलो हम फिर से मिलते हैं पहले की तरह,
तू महके बदन पर मेरे खुशबू की तरह।

मैं दैजूर का अंधेरा बन जाऊं,
तू रोशन करदे मुझे दीये की तरह।

ये सब मेरे दिल की शरारत है बस,
वगरना दुआ है कि तू पलट जाए बेवफ़ा की तरह।

-


11 FEB 2022 AT 22:35

चाँद ही नहीं यहाँ तो हर कोई अकेला है।

-


5 FEB 2022 AT 21:15

ज़िन्दगी में हादसा ये हुआ,
उनसे कभी मिलना नहीं हुआ।

-


8 JAN 2022 AT 18:04

सब कुछ भुला दिया उसने,
इक मेरा दिया नाम रहने दिया बस।

-


3 DEC 2021 AT 8:10

वो अब बस ख़याल में बाक़ी है,
उसे सोचने पर भी पाबंदी है,
इक जो उससे इश्क़ है,
वो भी उसी की इज़ाज़त का कैदी है।
माना कि उन रास्तो पर मेरा कोई हक़ नहीं,
मगर क्या उन रास्तो की खुशबू उसकी ज़ाती है?
उसकी आँखें, उसके होंठ,उसके बाल, उसकी आवाज़,
ये सब उसी का है,
मगर क्या वो मुझसे वाबस्ता लम्हें सिर्फ उसी की मिल्कियत है?

-


13 NOV 2019 AT 19:11

वो, मेरे ख़्वाब छोड़ आया था तेरे पास,
जाओ तो लौटाती हुई जाना...

-


11 NOV 2019 AT 10:24

मंदिर-मस्ज़िद तुम बाद में बना लेना,
पहले खुद को तुम इन्सान बना लेना,

जो तुम थक गए हो लड़-झगड़ कर,
अब तुम मिलो तो गले से लगा लेना,

ज़िन्दगी नफ़रत में गुजारी सारी की सारी,
बच्चों को तुम अपने मोहब्बत सिखा देना,

एक तस्वीर जो मैं रोज बनाता हूँ,
मैं,तुम्हें और मुझे 'हम' बनाता हूँ,

एक काम बस ये कर देना,
इस तस्वीर को तुम हक़ीक़त बना देना,

मंदिर-मस्ज़िद तुम बाद में बना लेना,
पहले खुद को तुम इन्सान बना लेना...

-


6 NOV 2019 AT 22:05

ये सर्द रात और ख़्याल उसका,
मेरा उरूज़ और ज़वाल उसका,
दर्द बेइंतेहा है इन रातों में,
इश्क़ भी बेमिसाल है इन रातों में,
मैं रोज़ टूटता हूँ इन रातों में,
वो रोज़ समेटती है मुझे इन रातों में,
ये रास्ते और इंतेज़ार उसका,
मेरी बेवफ़ाई और प्यार उसका...।

-


21 OCT 2019 AT 23:13

उसके हर एक लम्स को सजा के रखा है,
मैंने उसके दिए इत्र को बचा के रखा है...

-


Fetching Aseer Quotes