31 MAY 2019 AT 8:54

अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ता!!

जिस दिन से हम ये सोचना शुरू कर देते है कि मै अकेले भला क्या कर सकता हूं, यहां कुछ भी बदलने वाला नहीं है, यहां सब ऐसे ही चलेगा, यहां तो सब ऐसे ही चलता आया है, उसी दिन से हम प्रयास करना बंद कर देते है, जबकि हमें इसके विपरीत सही सोच, सही दिशा और ईमानदारी के साथ बदलाव लाने का प्रयास करते रहना चाहिए।
इसका सबसे सटीक उदाहरण हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं, जिन्होंने पूरे देश की ही नहीं विदेशों की भी सोच बदल कर रख दिया है।

- Advance Guru