मेरी किताब दीमकों का शिकार हो चुकी है
और कलम आख़री साँसें भर रही है।
कौन समझाए कि अब दर्द कम है लिखने को ।-
बड़ी शिद्दत से तोड़ा है तुमने
जोड़ना चाहु भी, तो अब टुकड़े नहि मिलते-
न-चाह कर भी किसी रोज़ मैं तुमसे अलविदा लूँगा,
उस रोज़,
मुझे बस तुम रोक लेना।-
मेरे जज़्बातों के क़िस्से तुम हर शहर में सुनाओगे
एक मोड़ आएगा मेरी यादों का
और तुम हँसकर गुजर जाओगे-
एक
शब्दों का मकान था मेरा,
कुछ नज़्मों की ईंटें और ग़ज़लों का एक कमरा
जिसमें क़ैद,
मैं घुट घुट कर मर गया।-
I must say, you sometimes
bring the dead verses of my hated past,
I must say, you sometimes
make my pen crawl under my skin
in search of new metaphors,
I must say, you sometimes see through
the thick mist of the façade I created to hide.
I must say, you sometimes
see the seraphic pain in my heart.
and you do all this so eloquently
that don't have time to resist.
So I let myself drown in the depth of your melody.
•Completely•-