12 JAN 2020 AT 20:29

मंजिल हासिल न हुई अभी😢
कदम पर कदम चले जा रहे🚶
पर मंजिल की दूरी बढ़ी जा रही🙄
थके निढ़ाल चले जा रहे💪
कदम पर कदम चले जा रहे🚶
हार नहीं मानी है अभी,
और न ही माननी है!
भले, तमाम कोशिशों के बावजूद,
मंजिल हासिल न हुई अभी!
पर एक दिन कदम,
मंजिल तक पहुचेंगे जरूर!
क्योंकि कोशिशें कभी बेकार नहीं जाती,
जीत निश्चित है एक दिन✌️....

- Articlesbyamit✍