इस ख़ामोशी का
कुछ तो राज होगा,
खो दिया है तुमने जो खुद को
तुम्हें! खुद पर नाज़ तो होगा,
कल जो होगा या नहीं भी होगा
ये तो आज रात के हाथ में होगा,
जो होगा, सो होगा
अंत! अच्छा ही होगा ||
-
dil ne har chiz parai di hai:)
Instagram- @its_av ❤
Tumhare khat mein
Ek naya Salam kis ka tha,
Na tha Raqib wo
Akhir wo naam kis ka tha?
-Dagh Delvi
-
न जाने कितने दिन
कितनी रातें
दर्द में बितायी हैं,
एक अरसे बाद
कलम उठाने की
वजह बन आयी हैं,
इन लफ्जों को लिखते
जो महक आई है,
शायद बयां न कर पाऊं
ऐसी खून से सनी मेरी स्याही हैं,
हश्र ये हैं की
इस तन्हाई में
साया भी साथ छोड़ चुका हैं,
अब इन वादियों का होकर
रहने का मन करता हैं,
कितना न शांत हैं न सब?
ना कोई फ़रेब
ना कोई रंज-ओ-ग़म,
दूर, सबसे दूर...-
उम्मीद की गाडी जब
राह से उतर रही होती हैं,
तो कोई राहगीर फरिश्ता बनके
गाडी को सही राह देखा ही देता है।।
-
दिल ने टूटना सिखाया
तो वक़्त ने संम्भलना,
सपना ने उड़ना सिखाया
तो रातों ने जगना ।।
-
वक़्त बदला
लोग बदले,
उतर गए उनके चेहरो से वो नकाब
जिन्हें लगा कर, कभी वो खा हुए करते थे अपने।।-
Together we were the best
Unless you made someone Else the best
In The Alone Road, I was all Left
But That was my life's Biggest Test
You used to be my Priority
Now I prefer to consider you "Rest".
-