मेरा ये डर कहीं जाता नहीं है क्यों
तू मुझको छोड़ फिर जाने लगा है क्या?-
तुम्हारे बाद सबने चाल मतलब की चली यारा
तुम्हारे बाद तुम जैसा मुझे कोई नहीं समझा-
Haa'n Kise nu mere te Hum-dardi nai...
Kyo'n Eh gal Mere Toh jardi nai....
Mai Rulda va vich Bazara leke Bojh ik Dadha
Ik Chahat ae jeen di Sukh Naa jo mere toh Mardi nai...-
Mai Turde Turde Ruk Java..
Bann ke Ret kite Udd Java.. Mainu Tere Shehr le Jave hwa koi...
Mai tere Pairi Chum fer Muk Java..-
किसी के बाद वो मेरी कभी हो ही नहीं पाई
किसी ने साथ अपने हिस्सा मेरा खा लिया था-
नज़र में भर दिखाए है मुझे उसने
नज़ारे हिज्र में क्या क्या ही होते है-
Mai Turde Turde Ruk Java..
Bann ke Ret kite Udd Java..
Mainu tere Shehr le Jave hwa koi...
Mai tere Pairi Chum fer Muk Java..-
शहर में तो सुना है नाम चलता है उसका भी
महल में भी कनीज़ों की बड़ी तारीफ़ होती है-
मैंने छुपा लिया था आँखें भरी मे उसको
अच्छा सिला मिला यारा दिलबरी मे मुझको-
किसी लम्हें हमे वो याद रखता था
सभी को वो हमारे बाद रखता था
जिसे नफ़रत हुई है अब कभी तो वो
हमें मिलने की भी फ़रियाद रखता था
ये जिससे अब लगा है ज़ख़्म बातों का
वो बातों से हमें आज़ाद रखता था
उसी ने जंग में भेजा सामने सबके
बड़े जो प्यार से औलाद रखता था
हँसी आई ये सुन मुझको के मैं उनको
ये कहते मैं उन्हें नाशाद रखता था
मुझे जैसे रखा है तुमने यूँ इससे तो
किसी कैदी को तब शहज़ाद रखता था
मेरे तो बाद कोई भी नहीं रख पाया
मैं ही था फूल जो आबाद रखता था-