जाने क्यों समझ बैठा
मैं ख़ुद को आशिक
सच तो ये है मुझे कभी
प्यार करना आया ही नहीं
ऐसा नहीं था कि
कोशिश न की थी मैं ने
क्षमता ही न थी मुझ में
किसी को प्यार देने की
जिस जिस ने भी मुझे
प्यार किया है कभी
हर बार हर एक को
मैं ने सिर्फ दुख ही पहुंचाया
क्षमा कर देना हे ईश्वर-
I also keep learni... read more
वो जो मैंने करना तो चाहा
कर न पाया लेकिन
वो जिस को निभाने की
काबिलियत ही न थी मुझ में-
When in a Position
Of Authority
One must
Get used To
Mental Loneliness
In Preparation
For Isolation
On Retirement-
The more I Tried
To define Life
The less I Could
What I Understood
It's dynamics are Ever
So unpredictable
It swings like a Pendulum
Difficult to Catch
Impossible to Ride-
यही सीखा हम ने ज़िंदगी से
वही मिला जो हमारा था
उसी से मिली खुशी भी
जो नहीं था हमारा
न वो हमें मिला ही और
न ही दे सका कोई खुशी
यही है वो कहानी ज़िंदगी की
जिसे आज तक
न समझ पाया कोई भी
महसूस कर के देखो
कोई मृगतृष्णा नहीं है खुशी-
Life is neither about what I Desire
Nor about for what I Aspire
It is about how much I Perspire
To be the person I Became
Neither about money nor Fame
It is in fact simply a Game
Similar to but much more Complex
Like the game of Chess
Chess is played between two Minds
In life one often Finds
Oneself pitched against Many
Baying for an all out war till the End
So one learns to identify the Bend
From where one gives up on
Battles that are not Worth-
आजकल न दर्द होता है
ज़िंदगी में किसी बात से
और न डर लगता है
सुनसान, काली रात से
डर लगता है तो
ख़ुद अपने उसूलों से
अपने जज्बातों से
कहीं हम ही तो अपने
सबसे बड़े दुश्मन नहीं हैं
शक़ होने लगा है खुद पर
किसी लायक हैं या नहीं
कि हम रहें दुनिया में
या कोई चाहे हमें-
इंसानियत के उसूलों से
विश्वास के महकते फूलों से
क्यों हम त्याग कर इन को
खरीदने निकल पड़े हैं
सस्ते, सुंदर कुछ आभूषण
जो दें खुशी कुछ पल की
चिंताएं जीवन भर की
कर देवें दूर अपनों से भी
और अपने ही सपनों से भी
धन्यवाद है उस ईश्वर का
जिस ने न हमें दिया ही नहीं हुनर
इन आभूषणों को हासिल करने का-
तुम को, तुम्हारे प्यार को
चाहेंगे भी हम तो
ये हो न पाएगा कभी
मिलोगे नहीं जानते हैं
फ़िर भी बस तुम्हें ही
अपना मानते हैं
मांगा नहीं कभी कुछ
ख़ुद अपने लिए
लेकिन मांगते हैं दुआ
तुम्हारी खुशी के लिए
मुस्कुराती रहना सदा-