देखो एक नन्हा गुब्बारे वाला
सतरंगी गुब्बारे बेच रहा रिझाते हुये
भरी बाज़ार में लोगों के आस पास
छोटी उम्मीद और बड़ी आशा के साथ
कुछ बच्चे खुश होते है उसकी हरक़त से
जब वो गुब्बारे उड़ाकर फ़िर लपक लेता है
मगर बड़े लोग जल्दबाज़ी में आगे बढ़ते हैं
कहीं बच्चा गुब्बारा ख़रीदने की ज़िद न कर बैठे!
- Alok Adamya
5 OCT 2018 AT 19:55