Amidst silent peaks;
a lone beauty blooms so deep,
fragile heart,
revealing strength while it weeps,
whispers love in its softest sighs,
the brave petal dances with light,
in the shadows of peace,
the courage for life's romance arise.
- Alka-
मैं तुम्हारी यादों की सैर करती रही समंदर संग,
फिर बारिश होने लगी,
तुम्हारे अल्फाजों की बूँदें,
लहरों में घुलकर दिल को छूने लगीं।-
He walked away
with footsteps fading
in moving water waves;
While , his blue birds whom i loved
sailed away in the blue sky;
greeted me goodbyes with their little waves.
There are moments; so bittersweet,
our unharmed breaths
is losing its heartbeat.
There are moments; past us,
our small story
is getting lost in his vastness.
There are moments; when i saw his credibility,
our invisible pictures
is losing his visibility.
Our wind chimes
now echoes in time,
felt everything falling;
now never again could be climbed.-
कोमल हल्के पंखों वाले
सफ़ेद जादू के पीछे,
मेरा मन
हिलोरो मे बहती नौका सा डोलता रहा,
स्याह रातों में
रोशनदानों ने मुझसे पूछा;
यूं भागते के पिछे
भागते रहने से
कुछ बचा रह न जाता है
यूं तुम्हारा हाथ तुमसे ही न छूट जाता है!?
मैंने कहा;
के पुराने रास्तों पर
ख़ुद अपने चेहरे मेरे अंजान है,
नए मिलते इन रास्तों पर
ख़ुद से ही हो रही मेरी जान पहचान है।
-
सफ़र अनंत है;
एक झटके में सब हो नहीं पाएगा,
परवाह कम किया करें,
हर मालिक मिटता चला जाएगा
मौत हसके मरता चला जाएगा,
तब ज़िंदगी शुरू होगी।-
कह रहा
ओझल आंखों का अतीत,
सैलाब है आत्म का
ख़ुद को बह जाने दो,
न बेचैनी नई है,
न इतिहास नया है,
कहानीयाँ वहीं पुरानी है
मायावी मन ने कब पहचानी है?
दायरों को टूटने दो
किलों को ढ़हने दो
दरवाज़े शहर के गिरने दो,
झरोखों से देखता मायावी मन
कब कुछ जान पाया है?
न जाने कितने सितारे
आसमां से छूटे,
न जाने कितनी सांसें
कामनाओं से टूटे।
कृपा इतनी सूक्ष्म नहीं,
इस धरा कि
तुम धूमिल धूल नहीं।
- अल्का
-
मोहब्बत की महफिलों में;
जितनी दफा देखा
उस अजनबी को,
पहली दफा देखा।
गुज़री जो है किस्सों में उसकी,
अपने हिस्सों कि लगी,
सुनी जो है कहानी उसकी,
अपनी ज़ुबानी लगी।
कुछ मैंने न कही,
कुछ उसकी अनकही,
कुछ हुआ ऐसा
जो वक्त ने कही।
तुम्हारी सांसों की दास्तां का दम जिन्होंने तोड़ा,
सुना है,
उस हर दिल को तुमने माफ़ किया है
सुना है,
उस हर एक शख़्स को अदब से तुमने आबाद किया है।
प्यार ऐसा किया,
कि प्यार को,
इस प्यार से,
प्यार हो जाए।
-अल्का
-
पूराने पंख लगाकर;
दशकों की दास्तां
दिल से सजाकर,
सिमटते संसार का बेज़ुबान,
आंखों से ओझल आकाश
से बातें कर रहा है,
जैसे कोई सूर्य का प्रकाश
परछाई के पीछे चल रहा है,
धुमिल धुनों पर,
सदियों बाद
करता खुद को याद,
नए चेहरों को देखता
पूराने किस्से कह रहा है,
नए सिरे से
पूराने गीत लिख रहा है।
-
Frosted lips sighed;
when they kissed goodbye,
in mid winter night,
warmth of the cold breath cried
as promises died.
The ageing sky above,
reflected the shadow
of once which was,
forever unbroken love.
Fading hopes within;
under their dying skin,
sought for spring,
which makes the soul clean,
seeked for doves,
who sings about true love.
-
(4)
Migratory clouds of mortal man;
isn't rootless and homeless,
we're together in giving back to earth,
unconditional magic of love beneath humankind,
weaves our waves.
Amongst us few go extra miles,
opposing foggy freezed boundaried lakes,
in oceans so alive and wake,
they're angels spreading smiles,
with sensible spirit saying,
"it's never too late".
-