The season of joy
The times of glitter
The reasons to enjoy
Pure bonhomie no filter-
the hardest part is saying goodbye to the old habit . Once the farewell is done properly, welcoming and befriending the new habit becomes easier...
-
सुबह महकी हुई सी है
नयी खिली कलियों की सुगंध से
सुबह चहकी हुई सी है
नन्ही चिड़ियाओं के कलरव से
सुबह बहकी हुई सी है
सूर्योदय के स्वर्णिम उल्लास से-
Freedom
Freedom does not mean living an untethered life willfully
True freedom is taking uninhibited flights while nested securely-
The free Birds showed me the way wisely ...
True freedom is to cherish my nest happily ...-
रात बेचैन है, बेकरार है
दिवाली के इंतज़ार में
अब सब्र नहीं है उसे तो
दुल्हन की तरह सजना है
रौनक भरी रात में जगना है
आतिशबाजियों के साथ
दिवाली के जश्न की रानी
बनने को रात बेताब है
-
बदलाव प्रकृति का भाव है
बदलाव जीवन का स्वभाव है
बदलाव को अपना लो पूरे दिल से
बदलाव के बिना प्रगति का अभाव है-
I stopped fearing the unplanned changes and accepted them as part of an exclusive master plan laid out for me by the The Universe
-
दर्द कम नहीं हुआ उसका
दवा और दुआ के बावजूद
बेइंतहा दर्द में है डूबा हुआ
उस इंसान का पूरा वजूद
नाउम्मीदी में जो है जीता हुआ-