A cat visits me every day
Looks at me with regal disdain
The cat doesn't wag its tail
Its beneath its haughty mane
The cat has bestowed an honour
I am its designated " Humane"
😺😊-
क्या आप अपने कार्य -कलापों से संतुष्ट हैं !
आत्मविश्लेषण कीजिए
क्या आप अपने सही जीवन -पथ पर अग्रसर हैं !
आत्मविवेचन कीजिए
क्या आप अपने जीवन में परिवर्तन चाहते हैं !
आत्मचिंतन कीजिए...-
वादा करना क्या ज़रूरी था
जब निभाना नहीं था !
मिलने का ज़िक्र क्या ज़रूरी था
जब मुलाकात का इरादा नहीं था !-
किसी और की ज़िन्दगी जी रहे हैं आप
यदि किसी और के सपने पूरे कर रहे हैं
अगर ऐसा है तो तुरंत फैसला लीजिए और
अपनी प्राधिकृत ज़िन्दगी जीना शुरू कीजिए
वर्ना आप भी अपने अधूरे सपनों का बोझ
किसी और पर लाद देंगे और ऐसा करके
उनकी अधिकृत ज़िन्दगी पर अतिक्रमण करेंगे ...-
बुद्धिमान इंसान का प्रथम ध्येय
व्यापक ज्ञान प्राप्त करना है
और ज्ञान प्राप्ति का मुख्य उद्देश्य
एक संवेदनशील इंसान बनना है ...-
आत्मिक शांति प्राप्त कर
तुम बुद्ध हो जाना
आत्मिक ज्ञान प्राप्त कर
तुम प्रबुद्ध हो जाना...-
सब अपनी मर्ज़ी के मालिक हैं
इस जहां में ये बात सब लोग कहते हैं
ये सब देख -सुनकर परवर दिगार
जो असली मालिक हैं वो हंसते रहते हैं ...-
ममता का कोई मोल नहीं है
ममता का कोई ओर -छोर नहीं है
मातृत्व से ज़्यादा कुछ और अनमोल नहीं है-