Noel Lorenz   (Noel Lorenz)
602 Followers · 17 Following

read more
Joined 18 March 2019


read more
Joined 18 March 2019
26 APR AT 9:02

Jab dil dukhta hain kisi ka,
Dard ka awaaz nahin hota.
Tanhai me tut ke chur chur hai magar
Duniya ko khabar nahi hota.

-


26 APR AT 8:55

Kitni maut mar chuka hoon magar
Phir bhi zindaa rakhte hain log.
Ye duniya barii zaalim hain Abhishek
Jaan le kar bhi 'apna' kehte hain log.

-


18 APR AT 8:40

भूली बिसरी यादें
बरसात की रातें
अरसों बाद तुझसे बातें
आज भी याद आते हैं।

-


17 APR AT 13:37

तुम्हारी गुज़रती हुई ख़ामोशी में
ये जो मेहक छा गया मुझ पर,
मैं बेहोश खड़ा रहा,
तूम मदहोश चल दिए।

-


17 APR AT 7:57

पुरानी किताबों की ख़ुशबू
और तेरे बदन का महक
मेरे सुना घर तुझे ढूंढ रहा हैं
तेरा तस्वीर दीवार पे खिल रहा हैं।

-


31 DEC 2024 AT 23:30

बेख़बर हैं वो मुझसे,
जाने वाले पे ऐतबार कर गया।
मैं समय हूँ—यहीं रहने वाला हूँ,
हर साल मुझे नया नाम दे कर गया।।

Happy New Year💐

-


9 NOV 2024 AT 9:18

Our bodies—entwined at twilight,
Sprinkling around us
The particles of love,
Leaving lessons for the future.

Depositing our aura
In the DNA of the universe;
Carrying with it
The memory far across space.

-


8 NOV 2024 AT 19:47

इश्क़ बहुत आसान था पहले,
दिल जो मेरा वीरान था पहले,
काश के तेरा दस्तक ना मिलता
इसमें मीरा, समीरा, मुस्कान था पहले।

-


8 NOV 2024 AT 10:53

कमी तो कुछ नहीं है,
बस ख़्वाबों मे तू नहीं है,
दिन मे तेरी बातें नहीं है,
साथ मेरे तेरा हाथ नहीं है।

कमी तो कुछ नहीं है,
कमी तो कुछ नहीं है।

-


28 JUL 2024 AT 20:08

तूने खोल कर देखा ही नहीं।

-


Fetching Noel Lorenz Quotes