वो जब भी खुश होती है, मुस्कुराती है,
मैं उसे मुस्कुराता देख खुश हो लेता हूँ।
।। मसला-ए-मोहब्बत ।।-
One Peaceful Conversation...
Can Fix so many Issues...!!!
|| LONELINESS ||-
ज़ुल्म सारे क़ुबूल कर, मुल्ज़िम ने इबादत करदी है,
जिस्मों की अब खैर कहाँ, रूहों ने बग़ावत करदी है।
।। मुल्ज़िम-ए-इश्क़ ।।-
चुप्पी की सीमा लांघ कर, मौनी ने शिकायत करदी है,
दरिया तेरी ख़ैर नहीं, बूंदों ने बगावत करदी है।
- गुड्डी-
नाउम्मीद होकर बेपनाह इश्क़ करके तो देखिए जनाब
किसे पता रब खुद ही रिश्ता मुकम्मल करा जाए।-
I am Born to be
"PRIORITY"
Being a
"OPTION"
No Way...!!!
|| Devil's Rule ||-
जो बातें पी गया था मैं खून के घूँट,
वही बातें आज मुझे खाए जा रही हैं।
।। दर्द ।।-
कोशिश सिर्फ़ ये है कि कोई गलत ना समझे,
ख़्वाहिश तारीफों की तो कबसे छोड़ दी है मैंने।
।। कोशिश ।।-
उनसे मिलने की तमन्ना खत्म हो तो जिएं,
उनकी आहटों का सिलसिला थामे तो जिएं,
उनके स्पर्श का एहसास फ़ीका पड़े तो जिएं,
ये रातें अकेले जीने की इजाज़त दे तो जिएं।
।। रात-ओ-इश्क़ ।।-