उसके आंसुओं के आईने में,
उसने चाँद को बिखरते देखा है,
एक गूँजता हुआ अंधेरा,
जिसने उसकी दुनिया भर दी,
जो अब भी उसे जगाए रखता है,
गहरी नींद से।
-
Follow me on Instagram : akhil_kumar_upadhyay
Fo... read more
He: Why short hairs?
She: Because he love me.
He: He?
She: Yes, may be someone...
-
उसने आज फिर उसके दरवाज़े दस्तक दी,
मगर यह भूल गया कमबख़्त,
दरवाज़ा खोलने वाला तो है ही नहीं।।
-
उसको मोहब्बत हो गई है उसके इंतेज़ार से,
तभी तो खामोशी के बाज़ार में आजकल खूब आना जाना रहता है।-
कई सारे सवालात हैं जो उससे पूंछना चाहता है,
मगर उसने उनकी गुफ़्तगू को ही बड़ा मुश्किल बना दिया।
-
ज़रा सुनो,
चलो फिर से अजनबी बन जाएं।
एक बार फिर से हमारी पहली मुलाक़ात का एहसास करना चाहता हूँ,
वो 'Hi' बोलने की हिचकिचाहट,
अक्सर वो अधूरी बातें,
ना चाहते हुए भी 'Bye' बोलना,
वो बिना नींद की रातें,
और अगले दिन मिलने का एहसास करना चाहता हूँ।
एक बार फिर से इस कहानी का एहसास करना चाहता हूँ।
लेकिन बात यह है कि तुम तो सिर्फ एक काल्पनिक किरदार हो!
अच्छा सुनो,
चलो फिर से अजनबी बन जाएं।-
एक बार फिर उनसे मुलाक़ात हुई,
बस एक 'Hi' के ज़रिए,
फर्क सिर्फ इतना था की उनकी रात में दिन होता था और हमारी सुबह में।
-
जनाब,
ज़रा सवाल तो बताइए ?
उस सवाल का अब क्या ज़िक्र करें...
जो उसने कभी पूँछा नहीं,
और हमने कभी उससे पूँछने की कोशिश नहीं की।
-
उसने पूछा, 'हम आपके लिए खास क्यों हैं ?'
...
उसकी एक चुप्पी ने उसके सवालों का जवाब दे दिया।
-