Akash Manoj Ojha   (युवराज)
249 Followers · 7 Following

read more
Joined 19 June 2017


read more
Joined 19 June 2017
9 FEB AT 18:48

पैरों से कुचलते देखे है
शबाब से मिले गुलाब, शराब के नशे में।
और आज कल के ये बच्चे ढूंढते है इश्क,
सात दिनों के छोटे से कहकशे में।।


#ValentineWeek

-


12 JAN AT 14:22

जागता रहा हूं बाद तुम्हारे
अभी आओ, गोद में सिर रखकर सुला दो मुझे।
बहुत सालों से ये आँखे पत्थर हुई हैं
जरा तो दिल दुखाओ, रूला दो मुझे।
कायम रहा हूँ वादे पर अपने मगर
जो टूटा है अब तो न ऐसा सिला दो मुझे।
मैं खुदा तो नहीं हूँ, इसां ही हूँ
बहुत खाली हूँ मैं, दर्द के दो ही जाम पिला दो मुझे।
ये शहर के रिवाज़ों में ढ़लना नहीं तुम
चले आओ फिर से, एक बार खुद से मिला दो मुझे।
जो न हो सके ये एहसान भी तुमसे
तो रहने भी दो साहिबा, अलविदा दो मुझे... ❤

-


5 JUL 2024 AT 14:36

खुद को तुझमें खोने को मजबूर लिख दूं।
लिखूं तेरे एहसास को करीब, चाहे निगाहों को कितना भी दूर लिख दूं।

तुम्हारी आहट तुम्हारी परछाई, भले हि ना हो मेरे पास।
तुम पुकार कर तो देखो ,हर कदम पर मैं खुद को
जी हुज़ूर लिख दूं।।

-


28 APR 2024 AT 11:54

बहुतों ने बहुतों को बहुत कुछ लिखा,
अपनों ने अपनों को बहुत कुछ कहा।।
खुद को बता राजा , संगिनी को रानी कहा,
खुद को उसका दीवाना बना, उसको अपनी दीवानी कहा।।

लेकिन जब मैने कहना चाहा ऐसा कुछ भी तुम्हें
तो शब्दो के अलंकार ने इसे अपनी मनमानी कहा।।
फिर मैं थम गया ,सोचने थोड़ा कम गया।
और लिखा, क्या लिखा सुनो,

मै लिखू खुद को तेरा यौवन और तुझे अपनी जवानी लिखूं,
मै लिखू तुझे अपना अभिमान ,और खुद को स्वाभिमानी लिखूं।।

जब बनाया होगा तुझे ईश्वर ने तो बहुत समय लिया होगा,
तुझे पाने के लिए मैने भी किसी जीवन में बहुत तप किया होगा।
लिख दूं मैं खुद की प्रशंसा, या खुदा की बेहतरीन कारस्तानी लिखूं,
अब तू हि बता मै करू तेरा शुक्रिया या ऊपर वाले की मेहरबानी लिखूं।।

मै लिखूं खुद को तेरा यौवन और तुझे अपनी जवानी लिखूं।।

-


22 NOV 2023 AT 20:14

सुनो,

रास्ते जरूर बीहड़ है जिंदगी के, लेकिन मंजिल सुनहरी शाम है।
थक जाना तो थोड़ा ठहरना पगडंडियों पर, पलटना पन्नो को और पढ़ना
आखिरी पन्नो पर सिर्फ तुम्हारा नाम है।|
#सलोनासफर

-


21 NOV 2023 AT 23:58

Some dates are not just important,
some dates are memorable
I think today I got that one 🕜
211123 🕜❤️

-


23 APR 2023 AT 14:51

Behind Every strong woman there is Only that woman,who has sufficient power to tackle any situation with a positive approach.

-


19 JAN 2023 AT 22:03

Can I just keep you forever 💖♾️
Or
I have to ask my salary slip to take you away🥹

-


24 NOV 2021 AT 0:25

कुछ इस कदर लाचार है हम,
हाथ बंधे है फिर भी खुला व्यापार है हम।
मजबूरियों ने कुछ यूं जकड़ रखा है कि ,
विषम परिस्थितियों में भी समाकार हैं हम।।

-


20 NOV 2021 AT 0:00

मैने बहुत से गलत काम किए इस अधूरे से जीवन में,
लेकिन

आप इस जीवन की सबसे खूबसूरत गलती हैं।।💛

-


Fetching Akash Manoj Ojha Quotes