Akanksha Kejriwal   (‘अभिलाषा'🌼)
778 Followers · 38 Following

Learner|Writer|Ambivert
❤️
#akankshawrites
उन्माद।आमोख़्ता ☘️🌸
Joined 28 November 2017


Learner|Writer|Ambivert
❤️
#akankshawrites
उन्माद।आमोख़्ता ☘️🌸
Joined 28 November 2017
31 OCT 2023 AT 16:20

We live under the same sky,

And that's enough for this lifetime:)

-


7 APR 2022 AT 10:14

यह जानते हुए भी
कि तुम मुझे नहीं मिलोगे,
तुमसे और तुम्हारे लिए मिलें
तमाम विकल्पों में से,
मैंने हर बार तुम्हें चुना है,
मैंने हर बार ठहर जाना चुना है।

-


23 JUN 2021 AT 17:59

समर्पण और स्वतंत्रता
दो विपरीत शब्द होते हुए भी
प्रेम के पूरक हैं

-


19 JUN 2021 AT 22:04

एक अच्छा व्यक्ति भी सदैव अपने स्वार्थ के लिए ही अच्छाई करता है,
उसके अच्छे कर्मों में छिपा होता है,
स्वार्थ,
इस बात का कि एक दिन
जब वो जा रहा हो इस दुनिया से
तो लोग दुआएं मांगे उसके लिए

इसलिए नहीं कि वो एक ‘इन्सान' है
बल्कि इसलिए कि वो एक ‘अच्छा इंसान' है।

-


19 JUN 2021 AT 16:46

न जाने क्यों,
कभी हिम्मत ही नहीं हो पाई
आगे बढ़ कर
गले लगा लेने की,
वरना
कई मुश्किले
हल हो भी सकती थी...

-


25 SEP 2020 AT 17:25

आखिरी मुलाक़ात ज़रूरी होती है...

[ कहानी अनुशीर्षक में ]

-


8 JUL 2020 AT 20:49

And when I feel I'm losing everything,
I feel I don't deserve to be with anyone,
I feel I can't put my emotions into words..
I make sketches, I portray the moments I fantasize, I draw to feel ok . I draw to feel alive. I draw to feel you. I can't write.
And I'm writing this. Strange n?
Me too.
You and me,We are not perfect,
We are just too messed up in our own ways....

-


8 JUL 2020 AT 20:42

These two people,
After losing each other,
Now, trying to gain
everything around them..

But some places can never be fulfilled by anyone.

-


9 JUN 2020 AT 23:04

And then,
You cry better,
When you have a hand to hold,
A shoulder to lean on,
A person to sit next to you.

You cry better when
you have someone to hug and to
express what is going inside you.

Not everyone can cry better,
Not everyone have it.

-


3 JUN 2020 AT 17:46

जिसकी ख़्वाहिश करूँ मुझको वो नही मिलता,
समझ सके मुझको ऐसा कोई नही मिलता,

तेरी उदासी का सितम रहता है इस कदर,
हमारी बंजर हँसी से अब कोई फूल नही खिलता,

सहमा होगा, टूटा होगा, बिखरा होगा, हारा होगा,
यूं ही हर कोई क़ाग़ज पर नही सिमटता,

छोड़ गया जो मुझसे अहद-ए-वफ़ा करके,
उसे बताओ प्यार गलियों मे नही बिकता,

हर राज़ हर दर्द हमने बतायी हर बात उसको,
भूल गए हम कि तमाम उम्र कोई नही रूकता,

जो कहता था देखे बिना हाल बता दूँगा तुम्हारा,
मेरी शायरी पढ़कर भी उसको मेरा जख़्म नही दिखता,

मुझे रक़ीबों से नही सुनने किस्से तेरी बेवफ़ाई के,
तू ही बोल दे कि तू मुझसे मुहब्बत नही करता

-


Fetching Akanksha Kejriwal Quotes