23 APR 2019 AT 22:45

अलविदा कह दिया,
कुछ मासूम इरादों को,
उन नतीजों को, जिन्होंने कोशिशों को ख़्वाब में ही देखा,
उन अरमानों को, जिनका इज़हार बग़ावत सा लगा,
अलविदा कह दिया मैंने,
कुछ ख़ुद की मासूमियत को।

- Àj