People don't like DOGS,
They like BREEDS.-
Software engineer
Follow me on Instagram "achal ajeet"
Add me on Facebook "ajeet achal"
अये मुहब्बत,
अगर है तो मुझे भी शता जरा,
सुना है हसीन सपना है तू,
मुझे भी दिख जा ना जरा ,
और ऐसे वैसे कइयों को लूटे है,
और हम यहाँ लुटाने ही बैठे है,
कभी हमें भी तो आजमा जरा!
-
लोगों के होते होंगे आँखों के तारे,
मेरे लिए तो तुम "कड़क चाय की प्याली "हो!-
जिंदगी इतनी अब असान कहाँ,
और हम भी इतने नादां कहाँ!
जब चाहे पंख पसार उड़ चलें ,
अजी! ऐसी अब आसमान कहाँ |-
हार तो हारने के लिए ही बैठा है,
तू तबियत से जरा जीतने की ठान तो सही!-