सुहाने सफर को अंजान कर दिया
मेरी जान की मुस्कान को
उसके ही चेहरे से अंजान कर दिया
मोहब्बत ए इश्क़ के आशियाने का
मैंने क्या अंजाम कर दिया
क्यों बेनाम कर दिया-
मेरे fb पेज को follow करें
read more
जिंदगी गुलज़ार है
तेरे आने से ही तो ये बहार है
है ऐतवार जिंदगी
है खुमार जिंदगी
है तेरे संग बेफिक्रियां
है तुझ से चाहतों की गलियां
रोके से ना रुके जो
मेरी सांसों में तेरी खुशबुएं
मेरी जिंदगी मेरा प्यार है
जिंदगी गुलज़ार है-
मेरे दोस्त हो तुम मेरे हमसफ़र हो तुम
मेरी सांसों का सुकून भी ख़ुशबू भी हो तुम
तुम्हें कैसे बतलाए कि मेरे लिए क्या हो तुम
बस इतना समझ लो
मेरी खुशियों की वजह मेरे जीने की वजह हो तुम
❤️❤️😘😘❤️❤️😘😘❤️❤️😘😘-
रंगोगी तुम भी एक दिन मेरे रंग में
बस थोड़ा सा इंतजार है
साथ होगी शिवरात्रि साथ होगा सावन
साथ होगी सुबह साथ होगी हर शाम
तेरे संग होली तेरे संग दीवाली
हाथ में हाथ होगा और साथ होंगे सभी त्यौहार
ओ साथी
बस थोड़ा सा इंतजार है
तुझसे हो मेरी सांसों का बंधन
मेरा जीवन मेरी खुशियां हो तुझ पर अर्पण
मेरी बाहों में मेरी जिंदगी में तुम्हारा अभिनन्दन
कर सपने तेरे पूरे तुझको बना लूं मैं अपनी दुल्हन
ओ साथी
बस थोड़ा सा इंतजार है
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹-
महकती जिंदगी का महकता गुलाब हो
मेरी चाहत का इजहार हो
मेरे लवों की मिठास हो
मेरे दिल के करीब उस टैडी सी परछाई हो
मेरे पास रहना ये वादा करो
मेरी बाहों का तुम ही हार हो
चूम लूं तेरे माथे को
बस तुम ही मेरी जिंदगी भर का आराम हो
एहसास हो मेरा प्यार हो
🌹🥰😘😍❤💑❤😍😘🥰🌹-
चूम लूं माथे को
तेरे गालों को सहलाऊं
इतना प्यार दूं मैं
की दुनिया को भूल जाऊं-
सुनो ना
पास आ जाओ ना मेरे
जोर से तुम्हें गले लगा लूं
तुम्हारी बाहों में अपने सारे गमों को भुला दूं
सुनो ना
पास आ जाओ ना मेरे-
तेरे मुख पर मुस्कान बनाए रखूं
तेरे हर सपने का मान रखूं
हमेशा जिंदगी में तेरे संग रहूं
मैं ये तुझसे वादा करता हूं-