Afkaar   (The Moon Girl)
108 Followers · 18 Following

read more
Joined 20 April 2018


read more
Joined 20 April 2018
2 JUL AT 13:49

दिल भरा भरा सा है
ज़ख़्म अभी हरा हरा सा है

पलकों के साये में
ख्वाबों की जगह नहीं अब कोई

लम्हा मेरा डरा डरा सा है !!!

-


1 JUL AT 23:35

क्यूँ कुछ खोयी सी हूँ मैं
क्यूँ अश्कों में सवाल सा है

ये दिल तो भरा था तूफ़ानों से
क्यूँ डर भी साथ बेहाल सा है

इश्क़ की तरकीबों में
ग़लत साबित क्यूँ हूँ मैं

अपनी ही मोहब्बत को पा ना सकूँगी
ये ग़म हर पल और मेरी तक़दीर पर मलाल सा है !!!

-


28 JUN AT 20:16

मैं सँवरती हूँ तुम्हारे लिए

तुम्हारी आँखों के लफ़्ज़
मेरी सुंदरता बयां जो करते है !!!

-


27 JUN AT 8:24

मैंने मोहब्बत में कोई ख्वाहिश नहीं की जाना

बस मेरी साँसों को तुम्हारा एतबार चाहिए !!!

-


26 JUN AT 22:22

यूँ बार बार अकेला छोड़कर जाना ज़रूरी है क्या
इन तनहाइयों को सताना ज़रूरी है क्या

ये रातें अँधेरे में सिसकती है तुम्हारा नाम लेकर
जाना…
आ जाओ ना
दूर जाना ज़रूरी है क्या !!!

-


26 JUN AT 16:27

मैं दानिस्ता बदलने लगी हूँ

जाना सुनो…
इस शहर की हवा में तुम्हारी ख़ुशबू नहीं है !!!

-


26 JUN AT 15:16

बेचैनियाँ बातें करने लगी है मुझसे
इन बेताबियों की वजह क्या है
क्यूँ सुकून ठहरा हुआ है
क्यूँ तन्हा तन्हा हर लम्हा है
मेरी साँसों को ख़लिश है तुझसे
क्यूँ मुश्किलों में ये वक़्त बित रहा है
ख़ैरियत जो मालूम हो तो बिता दूँ कई दिन बिन तुम्हारे
ना जाने किस कश्मकश से पल भरा है
कुछ कह दो
कुछ तो इशारे दो की सब कुछ ठीक है वहाँ
जाना इन धड़कनों को आराम दो
या इन साँसों को हमेशा के लिए थाम दो !!!

-


26 JUN AT 14:51

चाँद से सवाल
मेरा चाँद ही दूर है फ़िलहाल

महरूम इश्क़ आब को तरसता है
लरजते लफ़्ज़ों से शिकायते बहुत है सवाल !!!

-


26 JUN AT 14:16

इंतज़ार की धड़क
कहीं बेचैन दिल को है

आँखों में बरसती ये चमक
चाँद की महफ़िल को है

दिन बस ज़माने से हो गए
प्यार की तड़प
इश्क़ में चमकते जुगनू को है !!!

-


10 APR AT 21:05

तेरी धड़कनों का असर हूँ मैं
तेरी साँसों का शहर हूँ मैं
दूरियों में तड़प उठती है पल पल
तेरी दीवानगी की मंज़िल हूँ मैं !!!

-


Fetching Afkaar Quotes