एक हमदम ऐसा हो
जिसमें अपना घर मिल जाये-
Feeling love in her arms was truly heaven
हर ज़र्रे में तेरी याद बसी है
कभी यूँ लगता है
जिंदा हूँ तो तेरी यादों से ही
गुज़रता लम्हा चुराया है
तुझे याद करने के लिए-
ए ज़िंदगी अब की बार
इंतेहाँ आर पार की लेना
उनके लिए आग का दरिया
पार करने की चाहत है-
बंद किताबों में
खुली खिड़कियों में
कभी सितार की धुन में
कभी बारिश की बूंद में
ढूंढ लेता हूँ तुम्हें
फिर से अपने
दिल के कोने में
कहीं ढूँढ लेता हूँ तुम्हें
-
चाहेंगे तुझको खुद से भी ज़्यादा
महसूस करेंगे दिल की धड़कन में
सैयारा बने तू मेरा दुआ करेंगे
बस जाए तू रूह के कण कण में-
शरीर दूर है तुमसे
पर मेरे मन में तुम ही तो हो
तो क्या हुआ अगर मेरे पास नहीं
मेरे हमदम तुम ही तो हो-
There is this thing about love.
It grows in your heart like a sapling planted with care. It braves storms like a strong banyan tree. It's a feeling that glows like the sun even when the sky around looks gloomy. Ash loves Hazel. He shines when he thinks of her.-
"तुम मुझे कभी टूटने नहीं दोगे
और मैं तुम्हें कभी बिखरने नहीं दूँगी" ❤
साँसें रहे न रहे ये वादा हमेशा रहेगा
-
मोहब्बत वो है मेरी
चाहे दूर है आज मुझसे
पर हर धड़कन में
सिर्फ वो है मेरी-