Aditya Sircar   (आदित्य Sircar)
2.7k Followers · 69 Following

My soul lived a wholesome moment
Feeling love in her arms was truly heaven
Joined 30 August 2016


My soul lived a wholesome moment
Feeling love in her arms was truly heaven
Joined 30 August 2016
26 JUL AT 23:53

एक हमदम ऐसा हो
जिसमें अपना घर मिल जाये

-


24 JUL AT 23:31

हर ज़र्रे में तेरी याद बसी है
कभी यूँ लगता है
जिंदा हूँ तो तेरी यादों से ही
गुज़रता लम्हा चुराया है
तुझे याद करने के लिए

-


21 JUL AT 20:10

ए ज़िंदगी अब की बार
इंतेहाँ आर पार की लेना
उनके लिए आग का दरिया
पार करने की चाहत है

-


20 JUL AT 20:29

बंद किताबों में
खुली खिड़कियों में
कभी सितार की धुन में
कभी बारिश की बूंद में
ढूंढ लेता हूँ तुम्हें

फिर से अपने
दिल के कोने में
कहीं ढूँढ लेता हूँ तुम्हें

-


8 JUL AT 23:06

चाहेंगे तुझको खुद से भी ज़्यादा
महसूस करेंगे दिल की धड़कन में
सैयारा बने तू मेरा दुआ करेंगे
बस जाए तू रूह के कण कण में

-


14 MAY AT 21:38

शरीर दूर है तुमसे
पर मेरे मन में तुम ही तो हो

तो क्या हुआ अगर मेरे पास नहीं
मेरे हमदम तुम ही तो हो

-


20 APR AT 10:51

There is this thing about love.

It grows in your heart like a sapling planted with care. It braves storms like a strong banyan tree. It's a feeling that glows like the sun even when the sky around looks gloomy. Ash loves Hazel. He shines when he thinks of her.

-


17 APR AT 22:51

"तुम मुझे कभी टूटने नहीं दोगे
और मैं तुम्हें कभी बिखरने नहीं दूँगी" ❤

साँसें रहे न रहे ये वादा हमेशा रहेगा

-


30 MAR AT 21:32

मोहब्बत वो है मेरी
चाहे दूर है आज मुझसे
पर हर धड़कन में
सिर्फ वो है मेरी

-


14 MAR AT 11:38

Love is devotion
Love is immersion
Love is everlasting passion

-


Fetching Aditya Sircar Quotes