कोई 'ना' हमेशा के लिए नहीं होता!
-
𝕎𝕖𝕝𝕔𝕠𝕞𝕖 𝕥𝕠 𝕞𝕪 𝕡𝕣𝕠𝕗𝕚𝕝𝕖 ✰
ɨɖɛռȶɨʄʏ ǟʟաǟʏֆ ǟ ռǟʋօɖǟʏǟռ
💛❤️(๑˙... read more
शादी कहने के लिए तो कुछ पलों में हो जाती हैं,
लेकिन इसके पीछे
एक पिता की जीवन भर की मेहनत होती हैं !!-
हमारे हाथों में हैं,
हमारा कल, आज पर निर्भर हैं!
और आज, हमारे कर्मो पर निर्भर करता है।।-
There are some things
which are happening
good but difficult to accept it.-
जन्नत
माना इंतज़ार था नवोदय से जानें का
पर किसे खबर थी इस कदर जुड़ जायेंगे यहां से
जब पहली दफा नवोदय में आए थे
दोस्ती से तो अनजान थे
समय के साथ बड़े होते गए
नवोदय से धीरे-धीरे जुड़ते गए
यादें बहुत हैं यहां की
जितनी संजोए उतनी कम हैं
नवोदय की बात ही अलग हैं
उच्च-नीच, धर्म-जाति सब से परे
सिर्फ नवोदयन हैं
किसी को जन्नत देखने को तक
नसीब नहीं और हम सात साल गुज़ार आए
ज़िंदगी के कुछ अनमोल पल
हम नवोदय के नाम कर आए
हंसते-खेलते कैसे बीत गए ये साल
लगा जैसे कुछ पलों की कहानी हैं
जिन नन्हे-नन्हे पावों से आए थे
वहीं आज निकल रहे गुमशुदा हो कर
दोस्त कही बने पर कुछ ख़ास थे
याद आएगी उन पलों की
जो बिताए कुछ ख़ास यारों के साथ थे।
-
23-03-2023
मन उदास हैं,
दिल अनजान हैं!
जानें वाला कोई शख्स हैं,
जो बहुत ख़ास हैं।।-
अपनी गलतियों को
सुधारने का,
उम्मीदों पर खरा उतरने का,
अपनो को खुश करने का।।-