22 NOV 2019 AT 8:41

तुझे मेरी कदर मेरे जाने के बाद होगी
पर उस दिन तेरे मेरे बीच यह बात ना होगी
बातें होंगी पर बातों में वह बात ना होगी
बहुत कोशिश करोगे तुम पर फिर भी उस तरह मुलाकात ना होगी ।
तुझे मेरी कदर मेरे जाने के बाद होगी।

-