6 NOV 2022 AT 22:13

लोगों से घिरे हो कर भी तेरा ख़्याल नही जाता,
तुझे खोने का मेरे मन से मलाल नही जाता।
जाने क्या कमी रह गई जो हासिल ना हुआ तू,
मेरे ज़हन से अबतक ये सवाल नही जाता।

-