Fragments of hopes
are stronger than my bones.
-
कतरा कतरा मोम बन कर
भावनाओं को पिघलने दो ना ।
छोड़ो कल, परसो की बातें ....
आज को सिर्फ़ इस आज से
जी भर कर गले मिलने दो ना ।
कतरा कतरा मोम बन कर
भावनाओं को पिघलने दो ना ।
-
Happiness cannot be traveled to, owned, earned, worn or consumed. Happiness is the spiritual experience of living every minute with love, grace, and gratitude.
– Denis Waitley-
सुकून के दायरों में था जो पला
वो थोड़ी ना था
ताउम्र दिल बहलाने का सिलसिला ।
-
My heart goes out to the people
who taste tears as their breakfast,
move to office with a heavy heart
and rest over the dark night
in the hopes of having everything fine
someday, somewhere.
P.s. Good morning people.
-
इक दफा फिर हमारी बात हुई ।
यूं लगा जैसे सदियों बाद मुलाकात हुई ।
शायद तुम्हें थोड़ी खेद हो इस बात से
कि अब मैं पहले जैसी बिलकुल न रही ।
कानों में बालियों की जगह
कानों में तालियों से रूबरू हो चुकी थी ।
हाथों में चूड़ियों की खनक न थी ।
आंखों में तुम्हारी तलब न थी ।
रोशनी सी थी मेरी मुस्कान
और अब माथे पर शिकायतों की लकीरें न थी ।
तुम्हारी कामना से अधिक
मुझमें आत्मविश्वास .......
......... PLEASE READ IN CAPTION
-
/आशा
चलो,
आज तुम ही बता दो ।
क्यूं बार बार मेरे ख़्वाबों में आते हो?
मैं नाचती हूं बाहें फैला कर
तुम क्यूं देख कर मुस्कुराते हो?
मिलते हो जब नदी के तट पर,
क्यूं मुझसे आंखें चुराते हो?
नज़रअंदाज़ करूं जो मैं तुम्हें,
तो क्यूं किसी और गली जा कर मुझे सताते हो?
क्या कभी कहा मैंने, कि तुम ही मेरी दुनिया हो?
अगर नहीं, तो क्यूं सुन नहीं पाते हो?
मेरे सपने, मेरी हस्ती
सब रूठ कर चले गए मुझसे।
अब तो तुम भी
सपनों से
कहीं दूर चले जाते हो ।
P.s. आज फिर आए तुम ।
_ अनु
-