रुला देती है मौसम की ये बारिश भी निर्झर
वर्षों से जिंन्दगी जैसे रुलाती आ रही.-
धरा सिंह
(निर्झर 💦)
2.7k Followers · 97 Following
Fight blood cancer
"जानवर प्रेमी"
कुछ लोग मुझे पागल समझते हैं इसी जानवर प्रेम की वजह से"😊
"ज़... read more
"जानवर प्रेमी"
कुछ लोग मुझे पागल समझते हैं इसी जानवर प्रेम की वजह से"😊
"ज़... read more
Joined 31 May 2019
21 JUN AT 10:55
23 MAR AT 19:12
हमारी दोस्ती बड़ी प्यारी है
सारे जहां से निराली है
योरकोट के सफर से साथ हैं
हाथ में हाथ नहीं फिर भी साथ हैं
कलम में अल्लापाक की दुआ
और बातों में गुरबानी है ..
भवानी माँ खुश रखें
दे कामयाबी आपको सदा..-
20 MAR AT 21:58
गौरया
तुम्हें देखा नहीं
कभी
आज भी
मन करता है
घर के आँगन में
तुम्हारा चावल
के दानों को
चुगना
और हम सबको
तुम्हें निहारना
और फुर्र से उड़ जाना-
1 MAR AT 21:47
मत काट उस डाली को जिस पर हमारा ठिकाना है
आज जहाँ हम हैं वहीं एक दिन तुमको भी आना है-
23 FEB AT 13:11
किसी के हृदय में स्थान बनाना दुष्कर है
सहज किसी को हृदय से निकालना भी नहीं-