मैं जब तेरे बारे में लिख कर देखी
तो मै शायार बन गई..
जब प्रकृति के बारे में लिखा
तो कवित्री बन गई..।
लिखने में बहुत शक्ति है..
जो धरातल से आसमान की बुलंदियों पर
पहुंचा देता है..।।-
My new beginning of the year will be well planned to execute my goals. I'll restart reading those chapters which I left unread due to some bad experiences.
I'll make it happen without any further promise.-
समझ नही पाते जो, उन्हे " ख़ुदग़र्ज़ " लगती हू
क्युँकी बरसो बाद भी उसी को लिखती हू !!
मेरी लिखाइ भी सवाल खडे करती हे उनके लिये,
और एक मे हू जो जवाब खोजती रेहती हू !!-
And all of a sudden I feel totally tired as if the world had drained me for everything that I had
-
Yes, again I'm lifting those paper boat to float on water which I left somewhere while growing up.
-
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
ख्वाबों में भी हर वक़्त तेरा ही नाम लेता हूँ
तुमने मुझे जो भी दर्द दिया उसे पन्नों पर उतार लेता हूँ!!
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~-
तुम मुझे देख लो बस, मुड़ के एक बार ही सही।
मैं बस जाऊँगा आंखों में, यूँ सदियों के लिए।
कह दो वो बात अभी, हाँ वो इज़हार ही सही।
मैं खो जाऊंगा उन लम्हों में,यूँ खुशियों के लिए।।
इश्क को मान लो तुम, ये सच है ही वही।
मैं थम जाऊँगा दिल से, ना यूँ बहने के लिए।।
07/01/2018
-
I believe people should rise in love instead of falling in it.
And while doing this, they become more impressive to win the heart.-